Apr 15, 2024
अवनि बागरोलाकरीना कपूर जैसी खिली खिली त्वचा चाहते हैं, तो गर्मियों में अपनी स्किन का ख्याल ऐसे रखना एकदम ही बेस्ट हो सकता है।
Credit: Canva
गर्मियों में प्यारी सी ग्लोइंग स्किन के लिए आप ब्रांड जैसे ही घर पर नेचुरल बॉडी लोशन बना सकते हैं।
Credit: Canva
आप भी घर पर ही किचन के सिंपल सामान से बॉडी वाला क्रीम बना सकते हैं। जो टैनिंग से लेकर रूखी बेजान त्वचा की दिक्कत भी दूर करेगा।
Credit: Canva
बॉडी लोशन बनाने के लिए आपको केवल तीन चीजों की जरुरत होगी। देखें स्टेप बाय स्टेप बॉडी लोशन कैसे बनाएं
Credit: Canva
बॉडी लोशन बनाने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल करें।
Credit: Canva
गुलाब जल के साथ साथ आप बॉडी लोशन में ग्लसरीन की कुछ बूंद मिलाएं।
Credit: Canva
बी वैक्स को हल्का गर्म कर लें और फिर उसमें गुलाब जल व ग्लिसरीन वाला घोल अच्छे से मिला लें।
Credit: Canva
इन तीन चीजों के साथ साथ आप कोई एसेंशियल ऑयल भी मिला सकते हैं। इस तरह का बॉडी लोशन हर स्किन टाइप वाले लोगों के लिए अच्छा रहता है।
Credit: Canva
इस बॉडी लोशन को आप दिन में कभी भी लगा सकते हैं, हालांकि नहाने के बाद ड्राई स्किन पर लगाएंगे तो बहुत फायदेमंद रहेगा।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स