Apr 15, 2024

गर्मियों में कई दिन तक ताजा रहेगा गूंथा आटा, बस मिला लें ये चीज

रितु राज

रोटी के लिए आटा गूंथना जरूरी

रोटी तो लगभग हर घर में ही बनती है। रोटी बनाने के लिए आटा गूंथना भी बेहद जरूरी होता है।

Credit: iStock

बच जाता है आटा

लेकिन अक्सर ये देखने को मिलता है कि घर की औरतें थोड़ा सा ज्यादा आटा गूंथती हैं जिसकी वजह से वो बचा जाता है।

Credit: iStock

फ्रिज में करते हैं स्टोर

कुछ लोग इसे फ्रिज में स्टोर कर लेते हैं, तो कुछ लोग इसे बाहर रखते हैं।

Credit: iStock

गर्मियों में खराब हो जाता है आटा

लेकिन गर्मियों में आटे को आप कही भी रख ले वो खराब हो जाते हैं।

Credit: iStock

घरेलू नुस्खे

ऐसे में आज हम आपको ऐसे नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप कई दिनों को गूंथे आटे को खराब होने से कई दिनों तक बचा सकते हैं।

Credit: iStock

ऊपर से लगाएं तेल

गूंथे आटे को काला होने से बचाने के लिए आटा गूंथने के बाद इसके ऊपर हल्का सा तेल लगा दें।

Credit: iStock

पानी रखकर करें स्टोर

गूंथे आटे को खराब होने से बचाने के लिए आप किस बर्तन में पानी रखकर स्टोर करें। आप ऊपर से भी हल्का-हल्का पानी छिड़क सकते हैं।

Credit: iStock

ढक कर करें स्टोर

रोटी बनाने के बाद जो आटा बच जाए उसे ढक कर ही स्टोर करें। इससे आटा ऊपर से सख्त नहीं होगा।

Credit: iStock

मिलाएं हल्का सा नमक

वहीं आटा गूंथते वक्त आप इसमें हल्का सा नमक भी मिला सकती हैं। इससे भी आटा खराब नहीं होगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बनारस की गलियों में दुल्हन बनीं कृति सेनन, लाल लहंगे में कर डाला पाकिस्तानी हसीना को कॉपी

ऐसी और स्टोरीज देखें