कभी मोरनी तो कभी मछली बन जाती हैं जान्हवी कपूर, अंबानियों के आगे यूं देखती हैं रुआब

Srishti

Jul 6, 2024

अनंत-राधिका का संगीत

राधिका मर्चेंट और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के संगीत सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

Credit: instagram

MS Dhoni Motivational Quotes

बॉलीवुड सेलेब्स

संगीत सेरेमनी में जहां जस्टिन बीबर ने महफिल जमाई तो वहीं बॉलीवुड के हसीन सितारे अपने-अपने फैशन सेंस के साथ बिजली गिराते नजर आए।

Credit: instagram

माता का नाम

गजब के आउटफिट्स

अनंत और राधिका के संगीत में सलमान से लेकर आलिया और इंडियन क्रिकेटर्स तक कमाल के आउटफिट में नजर आए।

Credit: instagram

जान्हवी की एंट्री

इसी बीच जब श्रीदेवी की बेटी और एक्ट्रेस, जान्हवी कपूर ने एंट्री मारी तो हर निगाह थम सी गई।

Credit: instagram

ब्लू लहंगा

जान्हवी ने संगीत फंक्शन में रॉयल ब्लू कलर का लहंगा पहना, जिसके ब्लाउज पर ग्रीन, गोल्डन, ब्लू और सिल्वर कलर के सितारे जड़े थे।

Credit: instagram

ये हैं डिजाइनर

श्रीदेवी की लाडो के लहंगे को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है, जिसमें जान्हवी का फिगर बेहद हसीन नजर आ रहा है।

Credit: instagram

मोरनी-सी चाल

इस लहंगे का सबसे खूबसूरत पार्ट इसका स्कर्ट है, जिसपर मोर के पंख लगे हुए हैं और सीक्वन वर्क किया गया है। इस लहंगे में जान्हवी मोरनी सी लग रही हैं।

Credit: instagram

मछली बनीं जान्हवी

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब जान्हवी ऐसे अवतार में नजर आई हों। इसके पहले भी उन्होंने ऐसे ही पैटर्न वाले लहंगे को बिना दुपट्टे के कैरी किया था।

Credit: instagram

वायरल था लुक

इस लहंगे में जान्हवी मछली या यूं कहें तो जलपरी नजर आ रही हैं। जान्हवी ने यहां लहंगे के साथ ट्यूब टॉप कैरी किया है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: राजस्थान के इस गांव की बहू हैं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा, ससुराल में निभाती हैं रस्में

ऐसी और स्टोरीज देखें