राजस्थान के इस गांव की बहू हैं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा, ससुराल में निभाती हैं ये रस्में

Jul 6, 2024

Avni Bagrola

मुकेश अंबानी लाडली बिटिया

मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का शादी के बाद ससुराल तो मायके दोनों में ही खूब राज चलता है। दोनों परिवारों में ईशा तो उनके बच्चे काफी लाडले हैं।

Credit: Instagram

Radhika Sangeet lehenga Details

खानदानी परिवार में शादी

ईशा अंबानी ने उनके पापा के 40 साल पुराने दोस्त अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से शादी की है। रईस खानदान के बेटे आनंद ईशा को सिर पर बिठाकर रखते हैं।

Credit: Instagram

Nita Ambani Viral Lehenga

प्यारा है ससुराल

ईशा के सास-ससुर पैसों से ही नहीं दिल से भी अमीर हैं। हालांकि करोड़ों की नेट वर्थ रखने वाले अजय पीरामल का घर राजस्थान के बहुत ही छोटे से गांव में है।

Credit: Instagram

गांव में है असल ससुराल

ईशा अंबानी के ससुर का गांव का राजस्थान के झुंझुनू जिले के बागड़ गांव में है। जहां पर उनकी पुश्तैनी हवेली भी है।

Credit: Instagram

दादा ससुर ने बदली जिंदगी

अजय पीरामल जी के दादा पहले विश्वयुद्ध के बाद राजस्थान छोड़कर मुंबई आ गए थे। हालांकि आज भी परिवार अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है और वे अक्सर गांव जाया करते हैं।

Credit: Instagram

50 रुपये से करोड़ों का सफर

अजय जी के दादा गांव से 50 रुपये लेकर निकले थे और आज पीरामल परिवार की प्रॉपर्टी करोड़ों की है।

Credit: Instagram

रीति-रिवाज वाला परिवार

गांव से निकला पीरामल परिवार सादगी लिए अपनी जमीन से आज भी जुड़ा है। और परिवार वहां के रीति रिवाज भी फॉलो करता है।

Credit: Instagram

नहीं कोई घमंड

घर-परिवार को सबकुछ मानने वाली पीरामल फैमिली बहुत साधारण है, और ईशा अंबानी ने ससुराल वालों का खूब मान रखा है।

Credit: Instagram

बहू नहीं बेटी हैं ईशा

अजय और स्वाति पीरामल के लिए ईशा उनकी बेटी समान हैं। जिन्हें ससुराल वालों के रीति रिवाज और संस्कार संस्कृति खूब पता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: राधिका से ज्यादा चमके अनंत.. सोने की जैकेट में दिखाया स्वैग तो सीने पर लगाई इतनी महंगी चीज

ऐसी और स्टोरीज देखें