Jul 6, 2024
Avni Bagrolaमुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का शादी के बाद ससुराल तो मायके दोनों में ही खूब राज चलता है। दोनों परिवारों में ईशा तो उनके बच्चे काफी लाडले हैं।
Credit: Instagram
ईशा अंबानी ने उनके पापा के 40 साल पुराने दोस्त अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से शादी की है। रईस खानदान के बेटे आनंद ईशा को सिर पर बिठाकर रखते हैं।
Credit: Instagram
ईशा के सास-ससुर पैसों से ही नहीं दिल से भी अमीर हैं। हालांकि करोड़ों की नेट वर्थ रखने वाले अजय पीरामल का घर राजस्थान के बहुत ही छोटे से गांव में है।
Credit: Instagram
ईशा अंबानी के ससुर का गांव का राजस्थान के झुंझुनू जिले के बागड़ गांव में है। जहां पर उनकी पुश्तैनी हवेली भी है।
Credit: Instagram
अजय पीरामल जी के दादा पहले विश्वयुद्ध के बाद राजस्थान छोड़कर मुंबई आ गए थे। हालांकि आज भी परिवार अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है और वे अक्सर गांव जाया करते हैं।
Credit: Instagram
अजय जी के दादा गांव से 50 रुपये लेकर निकले थे और आज पीरामल परिवार की प्रॉपर्टी करोड़ों की है।
Credit: Instagram
गांव से निकला पीरामल परिवार सादगी लिए अपनी जमीन से आज भी जुड़ा है। और परिवार वहां के रीति रिवाज भी फॉलो करता है।
Credit: Instagram
घर-परिवार को सबकुछ मानने वाली पीरामल फैमिली बहुत साधारण है, और ईशा अंबानी ने ससुराल वालों का खूब मान रखा है।
Credit: Instagram
अजय और स्वाति पीरामल के लिए ईशा उनकी बेटी समान हैं। जिन्हें ससुराल वालों के रीति रिवाज और संस्कार संस्कृति खूब पता है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स