चांद का टुकड़ा लगती हैं इरफान पठान की बीवी, चेहरा देख ऐश्वर्या-कटरीना को भी भूले लोग

Srishti

Apr 25, 2024

भारतीय क्रिकेटर

भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान को भला कौन नहीं जानता। ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि क्रिकेट के दीवाने न सिर्फ क्रिकेटर्स की परफॉर्मेंस से बल्कि उनकी निजी जिंदगी में भी खूब इंट्रेस्ट रखते हैं।

Credit: insta/safamirza

शादीशुदा हैं इरफान

इरफान पठान ने साल 2016 में शादी कर ली थी। वो दो बच्चों के पेरेंट्स भी हैं।

Credit: insta/safamirza

IRCTC Hyderabad Package

चेहरा छिपाया

लेकिन शादी के 8 सालों तक भी इरफान की बीवी ने अपना चेहरा छिपाए रखा। वो हमेशा बुर्के में ही नजर आईं।

Credit: insta/safamirza

चेहरा दिखाया

जब फरवरी, 2024 में फाइनली इरफान की पत्नी सफा बेग ने अपना चेहरा दिखाया तो लोग उनकी खूबसूरती और सादगी देख हैरान रह गए।

Credit: insta/safamirza

Malaria Day 2024 Theme

कौन हैं सफा?

सफा मिर्जा को लोग पहले सफा बेग के नाम से जानते थे। सफा एक जानी-मानी मॉडल रह चुकी हैं।

Credit: insta/safamirza

करियर की शुरुआत

28 फरवरी 1994 में सऊदी अरब में जन्मी सफा ने साल 2012 में बतौर फैशन मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी।

Credit: insta/safamirza

मॉडलिंग छोड़ा

साल 2016 में जब दुबई में ही सफा ने इरफान पठान से शादी की तब उन्होंने मॉडलिंग करियर का गुडबाय कह दिया।

Credit: insta/safamirza

हाउस वाइफ बनीं सफा

मॉडलिंग छोड़ सफा एक हाउसवाइफ की जिंदगी जी रही हैं और बेहद खुश हैं

Credit: insta/safamirza

इरफान को सपोर्ट

अब सफा अपने पति इरफान पठान को सपोर्ट करती नजर आती हैं। इरफान भी अपने बीवी की जमकर तारीफ करते हैं और अपनी कामयाबी का क्रेडिट भी उन्हें देते हैं।

Credit: insta/safamirza

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​अटक-भटक जाएंगे पतिदेव अगर पहन लिया कियारा-करीना जैसा ब्लाउज, देखें Blouse Back डिजाइन्स

ऐसी और स्टोरीज देखें