Apr 25, 2024
इस तरह के ब्लाउज इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। कियारा आडवाणी की तरह आप भी सिंगल डोरी वाले बैकलेस ब्लाउज अपने किसी भी लहंगा या साड़ी के साथ फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Credit: instagram
करीना कपूर ने यहां एक राउंड सेफ वाला बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है। इस तरह का ब्लाउज माधूरी दीक्षित भी काफी ज्यादा पहनती हैं। ऐसे डिजाइन्स साड़ी पर खूब जचते हैं।
Credit: instagram
अगर आप गर्मियों में ंपहनने के लिए ब्लाउज के डिजाइन्स ढूंढ रहे हैं तो ये सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इस तरह के राउंड कवर्ड स्लीवलेस ब्लाउज हर तरह की साड़ी पर खिलते हैं।
Credit: instagram
करीना कपूर ने यहां ट्यूब बैकलेस ब्लाउज एक खूबसूरत व्हाइट साड़ी के साथ पहन रखा है। इस तरह के ब्लाउज आपको ट्रेडिशनल साड़ी पर भी एक मार्डन क्लासी लुक देते हैं।
Credit: instagram
करीना कपूर ने यहां काफी स्टाइलिस बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है। रेड लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने डबल स्ट्रैप वाला डिजाइन पहना है। इस तरह के ब्लाउज आपके ब्रेस्ट डबल सपोर्ट देते हैं।
Credit: instagram
कियारा आडवाणी ने यहां सिंपल सा हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउड कैरी किया है। ये डिजाइन्स महिलाओं के फेवरेट हैं, क्योंकि ये डिसेंट के साथ-साथ स्टाइलिस भी दिखते हैं।
Credit: instagram
डबल नॉट वाले ऐसे बैकलेस ब्लाउज डिजाइन साड़ी या लहंगा दोनों पर मस्त लगते हैं। इन्हें आप ट्यूब ब्रा के साथ बड़े आराम से कैरी कर सकती हैं। गर्मियों के लिए तो स्टाइलिस दिखने का इससे बेस्ट ऑप्शन शायद ही कुछ और हो।
Credit: instagram
करीना कपूर को इस तरह के ब्लाउड डिजाइन्स काफी ज्यादा पसंद हैं। वी-नेक में ऐसे बैकलेस ब्लाउज पार्टी-फंक्शन में आपको अट्रैक्टिव दिखाते हैं। इन्हें आप साड़ी ही नहीं, सूट और लहंगे पर भी ट्राई कर सकती हैं।
Credit: instagram
कियारा आडवाणी का डीप स्क्वायर नेक ब्लाउज आप बड़ी आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउड आपको स्टाइल और कंफर्ट दोनों देते हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स