Apr 6, 2024
नेचुरल ग्लो और स्किन केयर के लिए आजकल लोग कई सारे महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगे हैं। हालांकि, इन प्रोडक्ट्स में केमिकल भी होते हैं।
Credit: canva
लेकिन आप चाहें तो घरेलू नुस्खे आजमाकर भी अपनी स्किन को चमका सकते हैं। इन उपाय को करने से चेहरे के दाग-धब्बे भी गायब हो जाते हैं।
Credit: canva
गुड़हल का फूल स्किन केयर के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। इन फूलों में स्किन हाइड्रेट करने के गुण होते हैं।
Credit: canva
गुड़हल में जिंक, मैंग्नीज, थियामिन, विटामिन पौटेशियम और मैलिक एसिड भी होता है। ये फूल एजिंग साइंस को कम कर, स्किन को मुलायम और जवां बनाता है।
Credit: canva
गुड़हल के फूल से बना फेस पैक चेहरे की गंदगी हटाता है, डेड स्किन सेल्स से छुटकारा देता है और साथ ही आपको गुलाबी निखार भी देता है।
Credit: canva
गुड़हल के फूल का फेस पैक बनाने के यूं तो कई तरीके हैं। आप चाहें तो इसके फूल को पीसकर एलोवेरा जेल में मिलाकर लगा सकते हैं।
Credit: canva
ऑयल फ्री और मुलायम स्किन के लिए इस फूल को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगाया जाता है। इसके लिए आपको फूल को पीसकर मुल्तानी मिट्टी में मिक्स करना होगा।
Credit: canva
गुड़हल के फूल में दूध या दही किसी एक चीज को मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं। दूध के साथ लगाने के लिए दूध में गुड़हल के फूल को पीस लें और तैयार पेस्ट में थोड़ा शहद मिलाएं।
Credit: canva
स्किन टाइटनिंग के लिए गुड़हल में टमाटर का पेस्ट मिलाया जा सकता है। इसे 15 मिनट चेहरे पर लगाने से ही असर दिखाई देता है।
Credit: canva
Thanks For Reading!