शुभमन की पत्नी को टक्कर देने के लिए अभी से तैयार हैं बहन शहनील, लगती हैं पंजाबी पटाखा

Apr 6, 2024

अवनि बागरोला

शुभमन गिल की बहन

शुभमन गिल की बहन शहनील लुक्स और स्टाइल के मामले में किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

सूट में कमाल

एकदम मॉडल जैसे फिजिक वाली शहनील देसी लिबास में बेहद कमाल लग रही हैं।

Credit: Instagram

लहंगा लुक

शहनील का ये लहंगा लुक भी बहुत ही प्यारा लग रहा है, हरा घेरदार लहंगा और डीप वी नेक की चोली यंग गर्ल्स पर खूब जचेगी।

Credit: Instagram

वेस्टर्न में भी प्यारी

देसी सूट लहंगे के साथ शहनील मैक्सी वेस्टर्न ड्रेसेज आदि में भी कहर ढाती हैं।

Credit: Instagram

गर्मियों की कुर्ती

शहनील के फैशन इंस्पिरेशन लेकर गर्मियों में ऐसी कुर्ती पहनना गजब हो सकता है।

Credit: Instagram

गोल्डन लहंगा

क्रश्ड फैब्रिक लुक वाला ये गोल्डन पीच लहंगा और डीप यू नेक का ब्लाउज भी बहुत ही जबरदस्त लग रहा है।

Credit: Instagram

ऑर्गेंजा सूट

ऑर्गेंजा पैटर्न का ये गुलाबी सूट भी कुछ कम नहीं है।

Credit: Instagram

बॉडी फिट ड्रेस

नीले रंग की ये मिनी बॉडी फिट ड्रेस भी शहनील पर जच रही है, ऐसी ही ड्रेस सारा तेंदुलकर ने भी फ्लॉन्ट की थी।

Credit: Instagram

मिरर वर्क कुर्ती

चिकनकारी व मिरर वर्क वाली पीच शेड की कुर्ती, स्ट्रेट पैन्ट्स और दुपट्टा का कॉम्बिनेशन भी अपने आप में बवाल लग रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया की भीड़ में सूरज सा चमकना है तो गांठ बांध लें जया किशोरी की 8 बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें