Apr 6, 2024
अवनि बागरोलाशुभमन गिल की बहन शहनील लुक्स और स्टाइल के मामले में किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं हैं।
Credit: Instagram
एकदम मॉडल जैसे फिजिक वाली शहनील देसी लिबास में बेहद कमाल लग रही हैं।
Credit: Instagram
शहनील का ये लहंगा लुक भी बहुत ही प्यारा लग रहा है, हरा घेरदार लहंगा और डीप वी नेक की चोली यंग गर्ल्स पर खूब जचेगी।
Credit: Instagram
देसी सूट लहंगे के साथ शहनील मैक्सी वेस्टर्न ड्रेसेज आदि में भी कहर ढाती हैं।
Credit: Instagram
शहनील के फैशन इंस्पिरेशन लेकर गर्मियों में ऐसी कुर्ती पहनना गजब हो सकता है।
Credit: Instagram
क्रश्ड फैब्रिक लुक वाला ये गोल्डन पीच लहंगा और डीप यू नेक का ब्लाउज भी बहुत ही जबरदस्त लग रहा है।
Credit: Instagram
ऑर्गेंजा पैटर्न का ये गुलाबी सूट भी कुछ कम नहीं है।
Credit: Instagram
नीले रंग की ये मिनी बॉडी फिट ड्रेस भी शहनील पर जच रही है, ऐसी ही ड्रेस सारा तेंदुलकर ने भी फ्लॉन्ट की थी।
Credit: Instagram
चिकनकारी व मिरर वर्क वाली पीच शेड की कुर्ती, स्ट्रेट पैन्ट्स और दुपट्टा का कॉम्बिनेशन भी अपने आप में बवाल लग रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स