Jun 10, 2024
पाकिस्तानी चिकनकारी सूट की डिमांड काफी ज्यादा है। आप ईद के खास मौके पर मावरा जैसे ही पिच कलर के चिकनकारी सूट कैरी कर सकती हैं।
Credit: instagram
मावरा इस तरह के मस्टर्ड येलो अंगरखा सूट में कहर ढा रही हैं। ये आउटफिट ईद के मौके पर आपका रूप निखार देगा।
Credit: instagram
मावरा का ये ब्लू कलर का पाकिस्तानी स्ट्रेट कट सूट इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इस तरह के सूट हल्के दुपट्टे के साथ कमाल लगते हैं।
Credit: instagram
अगर आपकी हाइट लंबी है तो मावरा जैसे ब्लैक गोटेदार सूट आपपर खूब जचेंगे। इस सूट के साथ जुलरी कैरी करना न भूलें।
Credit: instagram
ईद के मौके पर अगर आपको ज्यादा हैवी सूट नहीं पहनना है तो मावरा की तरह के फ्लोरल सूट कैरी कर सकती हैं। ऐसे सूट में सादे दुपट्टे अच्छे लगते हैं।
Credit: instagram
मावरा का थ्रेड एम्ब्रॉयड्री वाला कलीदार सूट ईद की पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। ये सूट दिखने में हैवी लेकिन कंफर्टेबल है।
Credit: instagram
पाकिस्तानी एक्ट्रेस का ये पेस्टल लेस वर्क वाला सूट भी आप चाहे तो ईद के दिन कैरी कर सकती हैं। ये सूट आपको सोबर और सुंदर दिखाएंगे।
Credit: instagram
ईद पर एकदम बवाल लगना है तो मावरा होकेन जैसे रेड कलर के सिल्क कॉटन सूट आपकी पहली पसंद होनी चाहिए। इस सूट को आप सिल्वर या गोल्ड किसी भी जुलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Credit: instagram
इस तरह के डिजाइनर नेट वाले सूट कतई बवाल लगते हैं। ऐसे सूट के साथ आप ट्रेडिशनल और मॉर्डर्न, दोनों ही तरह के ईयररिंग्स के साथ मस्त लगते हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स