मलाई में ये पीली चीज मिलाकर लगाती हैं दीपिका, रातों रात चेहरे पर आता है ग्लो

Srishti

Jun 9, 2024

प्रेग्नेंट हैं दीपिका

दीपिका पादुकोण जल्द ही मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस का प्रेग्नेंसी ग्लो हर किसी का ध्यान खींच रहा है।

Credit: instagram

मेहंदी डिजाइन फॉर ईद

​ दीपिका का चेहरा​

हालांकि, दीपिका का चेहरा हमेशा से ही खिला-खिला और चमकता हुआ नजर आता है।

Credit: instagram

Ginger Juice Benefits

​सी और घरेलू चीज​

असल में दीपिका अपने स्किन केयर के लिए देसी और घरेलू चीजें इस्तेमाल करती हैं।

Credit: instagram

​सीक्रेट फेस पैक​

खासतौर से दीपिका का सीक्रेट फेस पैक, जो उनकी स्किन को सॉफ्ट ग्लोइंग और स्पॉटलेस बनाता है। आइये इस फेस पैक के बारे में जानते हैं।

Credit: instagram

बेसन, हल्दी और मलाई

दीपिका इस फेस पैक को बनाने के लिए बेसन, हल्दी और मलाई का इस्तेमाल करती हैं।

Credit: instagram

गुलाबजल

एक कटोरी में बेसन, हल्दी और मलाई लेकर मिक्स करें और फिर इसमें थोड़ा गुलाबजल डालकर पेस्ट को गाढ़ा कर लें।

Credit: instagram

चेहरा धो लें

अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाना है और फिर साफ पानी से धो लेना है। इससे आपके चेहरे पर निखार नजर आएगा।

Credit: instagram

क्या है खासियत

दरअसल, बेसन में एक्सफोलिएटर गुण होते हैं और मलाई नेचुरल मॉइश्चराइज का काम करता है। वहीं हल्दी एंटी इंफ्लेमेटरी है।

Credit: instagram

​एलोवेरा जेल​

अगर आपके पास मलाई नहीं है तो आप बेसन में एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं और फिर चेहरा धो लें।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: राहा की दादी की हमउम्र हैं नीना गुप्ता, कटी-फटी ड्रेस में गिराती हैं बिजलियां

ऐसी और स्टोरीज देखें