Sep 22, 2023
Credit: Instagram
हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ नव्या की हरी मिरर वर्क साड़ी गजब ढा रही है।
सिंपल और बहुत ही सुंदर लुक वाली नव्या की ये साड़ी फॉर्मल पार्टीज के लिए बेस्ट हो सकती है।
लाल रंग की ये बांधनी साड़ी और एम्ब्रॉयडरी वाला ब्लाउज नव्या पर खूब जच रहा है। आप इसे सॉलिड कलर के ब्लाउज के साथ भी ड्रेप कर सकती हैं।
गुलाबी रंग की ये प्लीट्स स्टाइल अपने आप में ही बहुत प्यारी है।
साड़ी ही नहीं नव्या लहंगे में भी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगतीं हैं।
गुलाबी रंग की चिकनकारी कुर्ती और बिंदी वाला लुक भी अभिताभ जया की नातिन पर खूब जम रहा है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स