Sep 22, 2023

​​भांजी की खूबसूरती के आगे मामी ऐश्वर्या भी लगतीं हैं पानी कम चाय, देखें साड़ी लुक्स

अवनि बागरोला

नीले रंग की पटोला साड़ी में नव्या का रूप खूब खिल रहा है। आप भी इसे कट स्लीव्स सीक्वेंस ब्लाउज संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

Methi water for hair

सिल्वर वर्क वाली ये बेबी पिंक साड़ी को नव्या ने प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप किया है। कंट्रास्ट का ब्लाउज इस साड़ी पर कमाल का लगेगा।

Credit: Instagram

Motivational Quotes For Life

सिल्क की ये सिंपल साड़ी कंट्रास्ट का स्क्वेयर नेक ब्लाउज शानदार लग रहा है। आप भी इसे हैवी ज्वेलरी पर पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

सबसे बड़ी फूडी हैं परिणीति चोपड़ा

मिरर वर्क साड़ी

हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ नव्या की हरी मिरर वर्क साड़ी गजब ढा रही है।

Credit: Instagram

हैंड पेंटेड साड़ी

सिंपल और बहुत ही सुंदर लुक वाली नव्या की ये साड़ी फॉर्मल पार्टीज के लिए बेस्ट हो सकती है।

Credit: Instagram

बांधनी साड़ी

लाल रंग की ये बांधनी साड़ी और एम्ब्रॉयडरी वाला ब्लाउज नव्या पर खूब जच रहा है। आप इसे सॉलिड कलर के ब्लाउज के साथ भी ड्रेप कर सकती हैं।

Credit: Instagram

सिंपल साड़ी

गुलाबी रंग की ये प्लीट्स स्टाइल अपने आप में ही बहुत प्यारी है।

Credit: Instagram

लहंगा लुक

साड़ी ही नहीं नव्या लहंगे में भी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगतीं हैं।

Credit: Instagram

चिकनकारी कुर्ती

गुलाबी रंग की चिकनकारी कुर्ती और बिंदी वाला लुक भी अभिताभ जया की नातिन पर खूब जम रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सचिन की लाडली की खूबसूरती के आगे अच्छे अच्छे हो जाते हैं मदहोश, देखें कातिल लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें