Sep 22, 2023

​सचिन की लाडली की खूबसूरती के आगे अच्छे अच्छे हो जाते हैं मदहोश, देखें कातिल लुक्स

अवनि बागरोला

सचिन की लाडली बिटिया सारा की खूबसूरती के आगे बेशक ही बड़ी बड़ी हसीनाएं फेल हैं। पीली ड्रेस में सारा गजब ढा रही हैं।

Credit: Instagram

Methi water for hair

ऑफ शोल्डर पैटर्न का ये नेट वाली काली चोली सारा पर खूब खिल रही है। यंग गर्ल्स इसे कंट्रास्ट के सिल्वर लहंगे के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

सबसे बड़ी फूडी हैं परिणीति चोपड़ा

लहरिया लहंगा

नारंगी रंग का डीप वी नेक लहरिया लहंगा चोली वाला लुक अपने आप में ही बवाल लग रहा है।

Credit: Instagram

रफल साड़ी

पीले मिरर वर्क संग रफल पैटर्न की ये रेडी टू वियर साड़ी सारा पर काफी अच्छी लग रही है। आप इसे बेज रंग के ब्लाउज संग भी स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

शरारा लहंगा

हरे रंग का ये लहंगा कम शरारा बेहतरीन लुक दे रहा है। आप इसे कंट्रास्ट की ज्वेलरी के साथ भी स्टाइल करेंगी तो अटपटा नहीं लगेगा।

Credit: Instagram

बनारसी लहंगा

बनारसी सिल्क वाला गुलाबी रंग के इस लहंगे को सारा ने मैचिंग दुपट्टे के साथ शानदार अंदाज में कैरी किया है।

Credit: Instagram

ऑर्गेंजा लहंगा

पेस्टल रंग का ये फ्लोरल ऑर्गेंजा लहंगा भी कुछ कम नहीं है। गर्ल्स इसे सीक्वेंस के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

सिल्क साड़ी

सारा का ये मराठी लुक बहुत ही ज्यादा प्यारा है, कंट्रास्ट वाली ज्वेलरी के साथ आप भी इस सिल्क साड़ी को प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं।

Credit: Instagram

जैकेट लहंगा

पीले रंग का ये जैकेट वाला लहंगा भी कुछ कम नहीं है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये लहंगा पहन ब्याह रचाएंगी परिणीति, लुक्स देख आपके पिया भी होंगे फिदा

ऐसी और स्टोरीज देखें