हार्ट अटैक के बाद सैफ अली खान ने छोड़ी ये 3 चीजें, 52 की उम्र में खुद को ऐसे रखते हैं फिट

Srishti

Mar 31, 2024

सैफ की उम्र

सैफ अली खान आज भी इतने यंग और हैंडसम दिखते हैं कि उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है।

Credit: instagram

Summer Vacation Destination

​लाइफस्टाइल में बदलाव​

सैफ ने पिछले कुछ सालों में अपने डाइट, वर्कआउट और लाइफस्टाइल में कई सारे बदलाव किए हैं।

Credit: instagram

हार्ट अटैक

दरअसल, साल 2007 में सैफ जब महज 36 साल के थे, उन्हें हार्ट अटैक आया था।

Credit: instagram

foods for young girls

हेल्थ का ध्यान

हार्ट अटैक की रिकवरी के बाद से ही सैफ अपने हेल्थ को लेकर काफी सतर्क हो गए और अपना पूरा ध्यान रखने लगे।

Credit: instagram

सिगरेट छोड़ा

सैफ अली खान ने अपने हेल्थ को देखते हुए सिगरेट पीना बिल्कुल ही छोड़ दिया है।

Credit: instagram

शराब से दूरी

हार्ट अटैक के बाद करीना के पतिदेव ने शराब पीना काफी हद तक कम कर दिया है। अब वो सिर्फ कुछ खास फंक्शन पर लोगों को कंपनी देते नजर आते हैं।

Credit: instagram

जिम नहीं जाते

सैफ अब जिम में पसीना नहीं बहाते, वो चलकर यानी वॉक करके खुद को फिट रखते हैं।

Credit: instagram

योगा है जरूरी

आज भी सैफ अली खान रोजाना सुबह-सुबह योगा करते हैं। ये उनकी लाइफस्टाइल का हिस्सा बन गया है।

Credit: instagram

घर का खाना

सैफ अली खान पहले बाहर की चीजें काफी ज्यादा खाया करते थे, लेकिन अब वो घर के खाने पर ही जोर देते हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस तेल में पका खाना खाते हैं KL Rahul, ऐसी डाइट लेकर IPL में जड़ते हैं चौके-छक्के

ऐसी और स्टोरीज देखें