Mar 29, 2024
30 दिसंबर 2022 को भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत एक कार एक्सीडेंट के शिकार हो गए थे, जिसके बाद उनका तकरीबन 1 साल इलाज चला है।
Credit: instagram
वहीं, अब जब ऋषभ फाइनली मैदान में उतर चुके हैं और आईपीएल में रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं तो उनकी फिटनेस देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
Credit: instagram
ऋषभ पंत की तेज रिकवरी का राज इलाज के साथ-साथ डाइट और लाइफस्टाइल में हुए बदलाव भी हैं।
Credit: instagram
ऋषभ एक्सीडेंट के बाद वजन कम करने और फिटनेस के लिए काफी स्ट्रीक्ट डाइट फॉलो कर रहे हैं। वहीं रिकवरी के दौरान भी उनके खान-पान का खूब ध्यान रखा गया।
Credit: instagram
ऋषभ चिकन लवर हैं, लेकिन चिकन खाते ही उनका पेट खराब या फिर दर्द होने लगता था। इसलिए उनका चिकन बंद कराकर डी-ब्लोट पाउडर के साथ हेल्दी और हल्का खाना दिया गया।
Credit: instagram
ऋषभ को 20 दिनों तक लगातार खिचड़ी दी गई। यही नहीं उन्हें नाश्ते में एवोकाडो, अंडे और चावल के साथ चिकन करी दी जाती थी।
Credit: instagram
एक्सीडेंट के बाद भी ऋषभ का खून बढ़ाने के लिए उन्हें किशमिश, अखरोट, शहद, घी, खजूर और नारियल से बने लड्डू दिए जाते है
Credit: instagram
लंच में ऋषभ खिचड़ी, डोसा या फिर रागी से बनी रोटियां दी खाते हैं। वहीं डिनर में उन्हें चिकन करी, चावल और कार्बोहाइड्रेट्स से भरपूर आहार दिया जाता है।
Credit: instagram
ठीक होने के बाद भी पंत अपनी डाइट में किसी भी तरह का मसाला शामिल नहीं करते हैं और वह हेल्थी चीजों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं।
Credit: instagram
Thanks For Reading!