Mar 29, 2024

​ऐसी डाइट लेकर IPL में रिकॉर्ड तोड़ रहे Rishabh Pant, एक्सीडेंट के बाद इतना बदल गया खान-पान

Srishti

ऋषभ पंत का एक्सीडेंट

30 दिसंबर 2022 को भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत एक कार एक्सीडेंट के शिकार हो गए थे, जिसके बाद उनका तकरीबन 1 साल इलाज चला है।

Credit: instagram

IPL में तोड़े रिकॉर्ड

वहीं, अब जब ऋषभ फाइनली मैदान में उतर चुके हैं और आईपीएल में रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं तो उनकी फिटनेस देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

Credit: instagram

हल्दी का पानी पीने के फायदे

डाइट में बदलाव

ऋषभ पंत की तेज रिकवरी का राज इलाज के साथ-साथ डाइट और लाइफस्टाइल में हुए बदलाव भी हैं।

Credit: instagram

फिटनेस पर ध्यान

ऋषभ एक्सीडेंट के बाद वजन कम करने और फिटनेस के लिए काफी स्ट्रीक्ट डाइट फॉलो कर रहे हैं। वहीं रिकवरी के दौरान भी उनके खान-पान का खूब ध्यान रखा गया।

Credit: instagram

Good Friday 2024 Wishes

चिकन लवर

ऋषभ चिकन लवर हैं, लेकिन चिकन खाते ही उनका पेट खराब या फिर दर्द होने लगता था। इसलिए उनका चिकन बंद कराकर डी-ब्लोट पाउडर के साथ हेल्दी और हल्का खाना दिया गया।

Credit: instagram

खिचड़ी और एवोकाडो

ऋषभ को 20 दिनों तक लगातार खिचड़ी दी गई। यही नहीं उन्हें नाश्ते में एवोकाडो, अंडे और चावल के साथ चिकन करी दी जाती थी।

Credit: instagram

खून बढ़ाने वाला लड्डू

एक्सीडेंट के बाद भी ऋषभ का खून बढ़ाने के लिए उन्हें किशमिश, अखरोट, शहद, घी, खजूर और नारियल से बने लड्डू दिए जाते है

Credit: instagram

लंच और डिनर

लंच में ऋषभ खिचड़ी, डोसा या फिर रागी से बनी रोटियां दी खाते हैं। वहीं डिनर में उन्हें चिकन करी, चावल और कार्बोहाइड्रेट्स से भरपूर आहार दिया जाता है।

Credit: instagram

नही खाते हैं मसाला

ठीक होने के बाद भी पंत अपनी डाइट में किसी भी तरह का मसाला शामिल नहीं करते हैं और वह हेल्थी चीजों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: वजन घटाने के लिए आजमाएं 7 डिटॉक्स टिप्स, हफ्ते भर में लटकती तोंद होनेलगेगी अंदर

Find out More