Sep 2, 2024
Credit: Canva
ये तो हो गई भारत की बात लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि लंदन किस नदी के किनारे बसा है?
यूपीएससी व एसएससी समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं।
ऐसे में अगर आपको नहीं पता तो हम इस सवाल का सही जवाब बताने जा रहे हैं।
दरअसल, लंदन शहर थेम्स (Thames) नदी या टेम्स नदी के किनारे बसा हुआ है।
टेम्स नदी इंग्लैंड की सबसे लंबी नदियों में से एक है। इसे लंदन की गंगा भी कहा जाता है।
यह नदी ग्लॉस्टरशायर में टेम्स हेड से निकलती है और टेम्स एस्तेयूरी के माध्यम से टिलबरी, एसेक्स और ग्रेवसेंड, केंट के पास उत्तरी सागर में बहती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टेम्स नदी की कुल लंबाई लगभग 346 किलोमीटर (215 मील) है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स