Oct 6, 2023
ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार किड्स में से एक है।
Credit: Instagramaaradhyaraibachchanofficial
लेकिन आप शायद ही जानते होंगे कि वो 11 साल की उम्र में ही करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं।
Credit: Instagramaaradhyaraibachchanofficial
आराध्या, अभिषेक और ऐश्वर्या की इकलौती बेटी हैं। वो ना सिर्फ कपल की बल्कि अपने दादा और दादी की भी चहेती हैं।
Credit: Instagramaaradhyaraibachchanofficial
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आराध्या के 1 साल होने पर ऐश्वर्या और अभिषेक ने उन्हें एक रेड मिनी कूपर कार गिफ्ट की थी।
Credit: Instagramaaradhyaraibachchanofficial
इसके अलावा अभिषेक उन्हें ऑडी a8 भी गिफ्ट कर चुके हैं।
Credit: Instagramaaradhyaraibachchanofficial
अमिताभ बच्चन ने अपने बंगले जलसा के पीछे एक और बंगला खरीदा था जो उन्होंने आराध्या को गिफ्ट किया था जिसकी कीमत 60 करोड़ से भी ज्यादा है।
Credit: Instagramaaradhyaraibachchanofficial
आराध्या बच्चन को जज्बा फिल्म के डायरेक्टर संजय गुप्ता AC वैनिटी वैन गिफ्ट कर चुके हैं
Credit: Instagramaaradhyaraibachchanofficial
आराध्या धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं।
Credit: Instagramaaradhyaraibachchanofficial
Thanks For Reading!
Find out More