​इस दवा से वजन घटाते हैं अरबपति, एक ग्राम की कीमत कर देगी हैरान

Prashant Srivastav

Oct 6, 2023

अरबपतियों की दवा

दुनिया भर के अरबपति अपना वजन कम करने के लिए एक खास दवा लेते हैं।

Credit: iStock

हॉलीवुड-बॉलीवुड सब शामिल

इस दवा को कई इंडस्ट्रलिस्ट, हॉलीवुड और बॉलीवुड के स्टार लेते हैं। जिसके जरिए वजन घटाना आसान हो जाता है।

Credit: iStock

कीमत बेहद ज्यादा

एक ग्राम दवा की कीमत 23,000-24,000 रुपये तक है। ऐसे में आम आदमी के लिए इस दवा को खरीदना मुश्किल है।

Credit: iStock

मस्क भी करते हैं यूज

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल एलन मस्क भी इस दवा का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: BCCL

कभी मोटे थे मस्क

एलन मस्क एक समय काफी मोटे हुआ करते थे। लेकिन अब उनका लुक ही पूरा बदल गया है।

Credit: BCCL

ये हैं नाम

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार ​Ozempic और Mounjaro दवाओं का इस्तेमाल होता है। ​

Credit: BCCL

भारत में नहीं खरीद सकते

भारत में ये दोनों दवाएं नहीं बिकती हैं। लेकिन इसकी मांग मेट्रो शहरों से लेकर छोटे शहरों के अमीर करते हैं।

Credit: BCCL

विदेश में खरीददारी

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय अरबपति विदेश जाकर इन दवाओं को आसानी से खरीद लेते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रामचरण तो SRK, प्रभाष से भी बड़े वाले, पैसा इतना कि कर डाला ये काम

ऐसी और स्टोरीज देखें