Nov 3, 2023

जानलेवा प्रदूषण में ये कारें सबसे सेफ, फ्री में मिलता है एयर प्यूरीफायर

Anshuman Sakalley

एयर प्यूरीफायर

दिवाली से पहले ही दिल्ली—एनसीआर में पॉल्यूशन बढ़ने लगा है, एसे में फैक्ट्री-फिट एयर प्यूरीफायरा वाली इन कारों का इस्तेमाल सुरक्षित होगा।

Credit: Twitter

Royal Enfield Himalayan 452

Hyundai Creta

क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है, जहरीली हवा से बचने के लिए इसमें कंपनी द्वारा एयर प्यूरीफायर दिया गया है।

Credit: Twitter

Noida International Airport

Renault Kiger

रेनॉ काइगर एयर प्यूरीफायर वाली सबसे सस्ती कारों में एक है। कंपनी इसमें इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर नहीं देती, ये विकल्प में उपलब्ध है।

Credit: Twitter

Kia Sonet

किआ की इस शानदार कार में इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर मिलता है, इसकी एक्स-शोरुम कीमत 12.75 लाख रुपये है।

Credit: Twitter

Hyundai venue

हुंडई की इस कार में कंपनी द्वारा इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर दिया गया है, इसकी शुरुआती कीमत करीब 8 लाख रुपये है।

Credit: Twitter

Nissan Magnite

8.27 लाख रुपये की कीमत वाली इस कार में प्रदूषित हवा से बचने के लिए कंपनी द्वारा एयर प्यूरिफायर दिया गया है।

Credit: Twitter

Hyundai Exter

इस लेटेस्ट कार में आपको फैक्ट्री-फिट एयर प्यूरीफायर मिलेगा, ये फीचर एक्स्टर के महंगे एसएक्स ट्रिम में मिल रहा है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: दोस्तों के साथ जाना चाहते हैं लद्दाख तो SUV नहीं, हैचबैक से भी जा सकते हैं