Nov 3, 2023
अगर आप लद्दाख जाने का सोच रहें हैं तो इन सस्ती हैचबैक का विकल्प आपके सफर के लिए किफायती सबित हो सकता है।
Credit: Twitter
5.11 लाख रुपये की इस कार को लाद्दाख ट्रिप के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने इसे 184 mm ग्राउंड क्लियरेंस के साथ पेश किया है।
Credit: Twitter
मारुति सुजुकी की यह कार करीब 6 लाख रुपये के आस-पास है, लद्दाख जाने के लिए ये बहुत किफायती विकल्प है।
Credit: Twitter
इस हैचबैक की कीमत 8.50 लाख रुपये है, स्पेस के मामले में यह काफी अच्छी है और आसानी से लद्दााख जा सकती है।
Credit: Twitter
मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में वैगानआर शामिल है, लद्दाख ट्रिप के लिए सस्ता और बेहतर ऑप्शन है।
Credit: Twitter
टाटा की ये दमदार कार लुक के मामले में जोरदार है, लद्दाख जाने के लिए इस हैचबैक कार का विकल्प अच्छा सबित हो सकता है।
Credit: Twitter
करीब 10 लाख रुपये कीमत वाली मरुति की इस हैचबैक को आराम से लद्दाख सफर के लिए ले जाया सकता है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More