Jan 27, 2024

कारों के साथ अब हेलीकॉप्टर भी बनाएगी टाटा, बेहद कारगर है छोटा चॉपर

Anshuman Sakalley

एयरबस और टाटा

एयरक्राफ्ट बनाने वाली एयरबस के साथ मिलकर टाटा ग्रप की टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड हेलीकॉप्टर बनाने जा रही है।

Credit: X

Hero Xtreme 125R

फाइनल असेंबली लाइन

ये देश की पहली प्राइवेट फाइनल असेंबली लाइन होगी जो हेलीकॉप्टर बनने जा रही है, ये गुजरात के वडोदरा में बनेगी।

Credit: X

Hero Mavrick 440

विदेशों में निर्यात

भारत में इन हेलीकॉप्टर्स का उत्पादन कर दुनिया भर में यहीं से निर्यात किया जाएगा। इसे पुर्जे हैदराबाद में बनाए जाएंगे।

Credit: X

ये मॉडल बनेगा

एयरबस और टाटा मिलकर भारत में एच12 हेलीकॉप्टर का उत्पादन करेंगे, दुनिया में इस चॉपर की जोरदार डिमांड है।

Credit: X

मल्टी मिशन वर्कहॉर्स

ये हेलीकॉप्टर मेडिकल इमरजेंसी सर्विसेस, पुलिस फोर्स और किसी प्राकृतिक आपदा के दौरान बहुत काम आता है।

Credit: X

दो वेरिएंट

छह लोगों की बैठक क्षमता वाला ये हेलीकॉप्टर दो वेरिएंट में बनाया जाएगा, ये 15,100 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है।

Credit: X

रेंज और स्पीड

245 किमी/घंटा रफ्तार से उड़ान भरने वाला एच125 एक बार में 662 किमी तक की रेंज तय करने में सक्षम है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: लग्जरी कारें जिनकी कीमत जेट प्लेन से ज्यादा, अरबपति तक पलट के देखेंगे