Jan 27, 2024
एयरक्राफ्ट बनाने वाली एयरबस के साथ मिलकर टाटा ग्रप की टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड हेलीकॉप्टर बनाने जा रही है।
Credit: X
ये देश की पहली प्राइवेट फाइनल असेंबली लाइन होगी जो हेलीकॉप्टर बनने जा रही है, ये गुजरात के वडोदरा में बनेगी।
Credit: X
भारत में इन हेलीकॉप्टर्स का उत्पादन कर दुनिया भर में यहीं से निर्यात किया जाएगा। इसे पुर्जे हैदराबाद में बनाए जाएंगे।
Credit: X
एयरबस और टाटा मिलकर भारत में एच12 हेलीकॉप्टर का उत्पादन करेंगे, दुनिया में इस चॉपर की जोरदार डिमांड है।
Credit: X
ये हेलीकॉप्टर मेडिकल इमरजेंसी सर्विसेस, पुलिस फोर्स और किसी प्राकृतिक आपदा के दौरान बहुत काम आता है।
Credit: X
छह लोगों की बैठक क्षमता वाला ये हेलीकॉप्टर दो वेरिएंट में बनाया जाएगा, ये 15,100 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है।
Credit: X
245 किमी/घंटा रफ्तार से उड़ान भरने वाला एच125 एक बार में 662 किमी तक की रेंज तय करने में सक्षम है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More