Jan 27, 2024

लग्जरी कारें जिनकी कीमत जेट प्लेन से ज्यादा, अरबपति तक पलट के देखेंगे

Anshuman Sakalley

रोल्स रॉयस बोट टेल

रोल्स रॉयस बोट टेल दुनिया की सबसे महंगी कार है जिसकी कीमत 230 करोड़ रुपये है, ये सिर्फ 3 लोगों को बेची गई है।

Credit: X

New Tata Curvv SUV

बुगाटी ला वोइचर

बुगाटी ला वोइचर दुनिया की दूसरी सबसे कीमती कार है, इस खूबसूरत कार की कीमत 152 करोड़ रुपये के करीब है।

Credit: X

Fir Se Chal Meri Luna

पगानी जोंडा एचपी

टू-सीटर पगानी जोंडा एचपी बरचेटा की कीमत 140 करोड़ रुपये है, स्पीड के मामले में ये कार तूफान से कम नहीं है।

Credit: X

रोल्स रॉयस स्वेपटेल

रोल्स रॉयस की इस आलीशान सवारी का डिजाडइन बेहद ही आकर्षक है और दाम लगभग 100 करोड़ रुपये है।

Credit: X

बुगाटी सेंटोडिएसी

पावरफुल इंजन और धाकड़ लुक वाली बुगाटी सेंटोडिएसी सुपर कार की कीमत 75 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

Credit: X

लैंबॉर्गिनी वेनेनो

69 करोड़ रुपये कीमत वाली लैंबॉर्गिनी की ये सुपरकार रफ्तार के मामले में हवा हवाई है। लुक भी जोरदार है।

Credit: X

मायबाक एक्सेलेरो

मायबाक एक्सेलेरो दिखने में किसी सुपरसॉनिक फाइटर जेट की तरह है, वहीं इसकी कीमत 76 करोड़ रुपये तक है।

Credit: X

बुगाटी डिवो

47 करोड़ रुपये की कीमत वाली ये सुपरकार दुनिया भर में पॉपुलर है, इसमें 7993 सीसी पेट्रोल इंजन दिया गया है।

Credit: X

कोएनिसेग सीसीएक्सआर

कोएनिसेग सीसीएक्सआर ट्रेविटा का केबिन शानदार है, इस सुपर लग्जरी कार की कीमत 40 करोड़ रुपये है।

Credit: X

एस्पार्क आउल

जोरदार पिकअप वाली ये कार 1.69 सेकंड में 0-96 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, इसकी कीमत 27 करोड़ रुपये है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: 3 करोड़ का आता है एक जेटपैक, इंडियन आर्मी को देने जा रहा भरपूर ताकत