Mar 1, 2024
रोल्स रॉयस ने एक और नायाब और बेशकीमती लग्जरी कार तैयार की है जिसका नाम आर्केडिया ड्रॉपटेल रोड्सटर है।
Credit: Rolls-Royce
कंपनी ने जानकारी दी है कि इस शानदार और महंगी कार को तैयार करने में 8,000 घंटे का समय लगा है।
Credit: Rolls-Royce
रोल्स रॉयस आर्केडिया ड्रॉपटेल रोड्सटर का केबिन बेहद आरामदायक होने के साथ आलीशान है। इसमें 233 लकड़ी के टुकड़े लगे हैं।
Credit: Rolls-Royce
रोल्स रॉयस ने अब तक इस कार की कीमत उजागर नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि ये 250 करोड़ से भी ज्यादा महंगी होगी।
Credit: Rolls-Royce
आर्केडिया नाम ग्रीस के पौराणिक स्थान आर्केडिया से लिया गया है जिसका मतलब हेवन ऑन अर्थ यानी धरती पर स्वर्ग है।
Credit: Rolls-Royce
इस कार के कस्टम से लेकर हर चीज को इसके मालिक की पसंद के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें कुल 5 साल लगे हैं।
Credit: Rolls-Royce
रोल्स रॉयस ने इस आलीशान कार को उस शख्स के लिए तैयार किया गया है जिसका नाम बताना कंपनी के लिए मना है।
Credit: Rolls-Royce
रोल्स रॉयस ने इससे पहले अपनी सबसे महंगी कार बोटटेल तैयार की थी, इसकी कीमत करीब 233 करोड़ रुपये रखी गई थी।
Credit: Rolls-Royce
Thanks For Reading!
Find out More