Mar 1, 2024

ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, 250 करोड़ कीमत! रोल्स रॉयस का कमाल

Anshuman Sakalley

नायाब रोल्स रॉयस

रोल्स रॉयस ने एक और नायाब और बेशकीमती लग्जरी कार तैयार की है जिसका नाम आर्केडिया ड्रॉपटेल रोड्सटर है।

Credit: Rolls-Royce

Hyundai Creta N Line

8,000 घंटे में तैयार

कंपनी ने जानकारी दी है कि इस शानदार और महंगी कार को तैयार करने में 8,000 घंटे का समय लगा है।

Credit: Rolls-Royce

Ather Rizta Launch Date

233 लकड़ी के टुकड़े

रोल्स रॉयस आर्केडिया ड्रॉपटेल रोड्सटर का केबिन बेहद आरामदायक होने के साथ आलीशान है। इसमें 233 लकड़ी के टुकड़े लगे हैं।

Credit: Rolls-Royce

सबसे महंगी कार

रोल्स रॉयस ने अब तक इस कार की कीमत उजागर नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि ये 250 करोड़ से भी ज्यादा महंगी होगी।

Credit: Rolls-Royce

नाम का खास मतलब

आर्केडिया नाम ग्रीस के पौराणिक स्थान आर्केडिया से लिया गया है जिसका मतलब हेवन ऑन अर्थ यानी धरती पर स्वर्ग है।

Credit: Rolls-Royce

ओनर की पसंद

इस कार के कस्टम से लेकर हर चीज को इसके मालिक की पसंद के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें कुल 5 साल लगे हैं।

Credit: Rolls-Royce

गुमनाम है मालिक

रोल्स रॉयस ने इस आलीशान कार को उस शख्स के लिए तैयार किया गया है जिसका नाम बताना कंपनी के लिए मना है।

Credit: Rolls-Royce

रोल्स रॉयस बोटटेल

रोल्स रॉयस ने इससे पहले अपनी सबसे महंगी कार बोटटेल तैयार की थी, इसकी कीमत करीब 233 करोड़ रुपये रखी गई थी।

Credit: Rolls-Royce

Thanks For Reading!

Next: रेहाना करेंगी अनंत-राधिका की शादी में परफॉर्म, कार कलेक्शन अंबानी जैसा