Mar 1, 2024

रेहाना करेंगी अनंत-राधिका की शादी में परफॉर्म, कार कलेक्शन अंबानी जैसा

Anshuman Sakalley

रॉबिन रिहाना फेंटी

रिहाना को दुनिया भर में बहुत पसंद किया जाता है, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ये परफॉर्म करने वाली हैं।

Credit: Instagram/BadGalRiri

Hyundai Creta N Line

मर्सिडीज मैक्लेरेन एसएलआर स्टर्लिंग मॉस

रेहाना के पास शानदार कार कलेक्शन है जिसमें पहले नंबर पर मर्सिडीज मैक्लेरेन एसएलआर स्टर्लिंग मॉस आती है।

Credit: Instagram/BadGalRiri

BYD Seal Booking Open

मायबाक 57 एस

रेहाना के पास मर्सिडीज मायबाक 57 एस लग्जरी सेडान है जो बेहद आरामदायक और हाइटेक है। इसकी कीमत करीब 3.45 करोड़ है।

Credit: Instagram/BadGalRiri

लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर

लैंबॉर्गिनी की अवेंटाडोर स्पोर्ट्स कार भी रेहाना के कार कलेक्शन में शामिल है। इसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram/BadGalRiri

रोल्स रॉयस कलिनन

रेहाना के कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस की कलिनन एसयूवी भी है शामिल है। इस कार की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram/BadGalRiri

फरारी 458 इटालिया

फरारी की शानदार लुक और दमदार इंजन वाली 458 इटालिया ने रेहाना के कार कलेक्शन में जगह बनाई है।

Credit: Instagram/BadGalRiri

पॉर्श की दो स्पोर्ट्स कार

रिहाना के कार गैराज में पॉर्श की 911 टर्बो एस और 911 टर्बो एस कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कारें मौजूद है। ये दोनों बहुत दमदार हैं।

Credit: Instagram/BadGalRiri

मर्सिडीज जी वैगन

मर्सिडीज की शानदार जी वैगन एसयूवी भी रेहाना के कलेक्शन का हिस्सा है। ये बेहद आरामदायक केबिन वाली कार है।

Credit: Instagram/BadGalRiri

कैडिलैक एस्केलेड

बड़े साइज और दमदार इंजन वाली कैडिलैक एस्केलेड एसयूवी भी रेहाना को काफी पसंद है। ये दिखने में शानदार एसयूवी है।

Credit: Instagram/BadGalRiri

Thanks For Reading!

Next: इस कार की कीमत जान पैरों तले जमीन नहीं रह जाएगी, बला की खूबसूरत