Feb 7, 2024

233 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी कार, सिर्फ 3 लोगों के पास

Anshuman Sakalley

दुनिया में सिर्फ 3

रोल्स रॉयस ने इस आलीशान लग्जरी कार के सिर्फ 3 पीस ही बनाए हैं, इसीलिये ये कार यूनीक भी है।

Credit: Rolls-Royce/X

New Fronx Price Cut

नाव से प्रेरित कार

रोल्स रॉयस बोट टेल का नाम ही बताता है कि इसे नाव से प्रेरित होकर बनाया गया है। पिछला हिस्सा दिखता भी वैसा है।

Credit: Rolls-Royce/X

New Generation Dzire

हाथों से बनती है

रोल्स रॉयस बोट टेल की एक खासियत ये भी है कि इस कार को हाथों से तैयार किया जाता है। ये काफी दुर्लभ है।

Credit: Rolls-Royce/X

तीनों बिक चुकी हैं

रोल्स रॉयस की बनाई तीनों बोट टेल लग्जरी कारों से अपना घर तलाश लिया है और इनके ओनर्स जाने-माने सेलेब्स हैं।

Credit: Rolls-Royce/X

बीयोंसे और जे-जेड

अमेरिकी सिंगर बीयोंसे और उनके पति रैपर जे-जेड ने दुनिया की सबसे महंगी इस कार को खरीदा है। ये बेहद खूबसूरत है।

Credit: Rolls-Royce/X

माओरो इकार्दी

अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉल प्लेयर माओरो इकार्दी के पास भी तीन में से एक रोल्स रॉयस बोट टेल लग्जरी कार है।

Credit: Rolls-Royce/X

गुमनाम है मालिक

बोट टेल का मदर ऑफ पर्ल मॉडल एक रत्न कारोबारी ने खरीदा है, उन्होंने अपना नाम उजागर ना करने की शर्त रखी है।

Credit: Rolls-Royce/X

Thanks For Reading!

Next: मुकेश अंबानी के दामाद तो सब पर भारी, कारें देख कहेंगे जियो जमाई राजा