Feb 6, 2024
ईशा अंबानी के पति आनंद पिरामल के पास जोरदार कारों का कलेक्शन है जिसमें ईशा ने चार चांद लगा दिए हैं।
Credit: X
मर्सिडीज-बेंज की एस-क्लास गार्ड एक लग्जरी बुलेटप्रूफ कार है जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है।
Credit: X
ईशा अंबानी और आनंद पिरामल के लग्जरी कार कलेक्शन में बेंटले बेंटायगा भी शामिल है जो शानदार दिखती है।
Credit: X
बेहद आरामदायक ये कार केबिन में खूब सारे हाइटेक फीचर्स से लैस है और कीमत में भी ये काफी आगे है।
Credit: X
ऐस्टन मार्टिन तेज रफ्तार और खूबसूरत कारें बनाने के लिए मशहूर कंपनी है जिसकी कार इनके गैराज में भी आती है।
Credit: X
रैपिडे दिखने में बेहद हॉट होने के अलावा पावरफुल इंजन के साथ आती है। सड़क पर ये कार कम दिखती है।
Credit: X
रोल्स रॉयस की ये आलीशान कार बेहद लग्जरी है और इसे ईशा अंबानी के लिए आयात किया गया था।
Credit: X
रोल्स रॉयस कलिनन का ये मॉडल ऐसे पेंट के साथ आता है जो इसे रंग बदलने वाली कार बनाता है।
Credit: X
आनंद महिंद्रा के ब्रांड की कार ने भी इन आलीशान कारों के बीच जगह बनाई है जो एक्सयूवी500 है।
Credit: X
जब आनंद पिरामल सफलता के शुरुआती दौर में थे, तब उन्होंने महिंद्रा एक्सयूवी500 एसयूवी खरीदी थी।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More