Jan 11, 2024
रोल्स रॉयस दुनिया के सबसे पॉपुलर और महंगे कार ब्रांड्स में एक है, कारों जितने ही खास और कीमती इसके व्हील्स हैं।
Credit: X
रोल्स रॉयस कारों के व्हील्स बहुत खूबसूरत नजर आते हैं और कार के लुक को ये और भी आकर्षक बनाने का काम करते हैं।
Credit: X
खूबसूरत दिखने वाले रोल्स रॉयस के इन पहियों की कीमत लग्जरी कार के अलग-अलग मॉडल पर निर्भर करती है।
Credit: X
रोल्स रॉयस के एक पहिये की कीमत लगभग 4 लाख रुपये होती है, वहीं कुल चार पहियों की कीमत 16 लाख रुपये बनती है।
Credit: X
रोल्स रॉयस का सिर्फ एक टायर 90 हजार रुपये तक आता है, जो काफी मजबूत और अच्छी क्वालिटी का बना होता है।
Credit: X
इसके महंगे पहिये कार की खूबसूरती तो बढ़ते ही हैं लेकिन ये परफॉर्मेंस और सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतरीन होते हैं।
Credit: X
रोल्स रॉसय के पहियों का दाम ग्राहकों की पसंद और कस्टमाइजेशन पर भी निर्भर करता है। चाहे कितना भी महंगा चुन लें।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More