Jan 11, 2024

कितने का आता है रोल्स रॉयस का एक पहिया, चारों की कीमत चौंका देगी

Anshuman Sakalley

रोल्स रॉयस

रोल्स रॉयस दुनिया के सबसे पॉपुलर और महंगे कार ब्रांड्स में एक है, कारों जितने ही खास और कीमती इसके व्हील्स हैं।

Credit: X

2024 Hyundai Creta SUV

शानदार व्हील्स

रोल्स रॉयस कारों के व्हील्स बहुत खूबसूरत नजर आते हैं और कार के लुक को ये और भी आकर्षक बनाने का काम करते हैं।

Credit: X

Ather 450S Price Cut

मॉडल पर निर्भर

खूबसूरत दिखने वाले रोल्स रॉयस के इन पहियों की कीमत लग्जरी कार के अलग-अलग मॉडल पर निर्भर करती है।

Credit: X

इतना महंगा है

रोल्स रॉयस के एक पहिये की कीमत लगभग 4 लाख रुपये होती है, वहीं कुल चार पहियों की कीमत 16 लाख रुपये बनती है।

Credit: X

सिर्फ टायर इतने का

रोल्स रॉयस का सिर्फ एक टायर 90 हजार रुपये तक आता है, जो काफी मजबूत और अच्छी क्वालिटी का बना होता है।

Credit: X

बेस्ट परफॉर्मेंस

इसके महंगे पहिये कार की खूबसूरती तो बढ़ते ही हैं लेकिन ये परफॉर्मेंस और सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतरीन होते हैं।

Credit: X

ग्राहकों पर निर्भर

रोल्स रॉसय के पहियों का दाम ग्राहकों की पसंद और कस्टमाइजेशन पर भी निर्भर करता है। चाहे कितना भी महंगा चुन लें।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: ये आराम का मामला है भाई, 8 कारें जो ड्राइविंग के दौरान देती हैं मसाज