Jan 11, 2024

ये आराम का मामला है भाई, 8 कारें जो ड्राइविंग के दौरान देती हैं मसाज

Anshuman Sakalley

ऑडी क्यू7

ऑडी क्यू7 में इलेक्ट्रिॉनिक-अडजस्टेबल मसाजिंग ड्राइवर सीट मिलती है, सफर के दौरान ये ड्राइवर को मसाज देती है।

Credit: X

Ather 450S Price Cut

बेंटले बेंटायगा

ड्राइवर रिलैक्स कर सके इसी लिए बेंटायगा में मसाज सिस्टम वाली सीटें दी गई हैं, कार कीमत 4.10 करोड़ रुपये है।

Credit: X

2024 Hyundai Creta SUV

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

मसाज फंक्शन सीटों से लैस इस कार में ड्राइवर के साथ पैसेंजर्स को भी मसाज मिलती है, यानी सब रिलैक्स करते हैं।

Credit: X

ह्यून्दे पैलिसेड

40 लाख रुपये की इस एसयूवी में ड्राइवर को आराम देने के लिए मसाज फंक्शन वाली सीट मिली है, ये बहुत आरामदायक है।

Credit: X

रेंज रोवर स्पोर्ट

भारतीय बाजार में 1.64 करोड़ रुपये कीमत वाली इस एसयूवी की अगली दोनों सीटों में मसाजिंग सिस्टम दिया गया है।

Credit: X

मर्सिडीज जीएलएस

मर्सिडीज जीएलएस की अगली सीट्स मसाज मसाज देती हैं। इस एसयूवी की कीमत 1.32 करोड़ रुपये से शरु होती है।

Credit: X

मर्सिडीज एस क्लास

मर्सिडीज एस क्लास का केबिन बहुत प्रीमियम है, इसमें ड्राइवर और पैसेंजर्स की सीटें मसाज फंक्शन से लैस हैं।

Credit: X

रोल्स रॉयस घोस्ट

भारत में रोल्स रॉयस घोस्ट की कीमत 6.95 करोड़ रुपये है, इस लग्जरी कार की सभी सीटें मसाज फंक्शन वाली हैं।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: सबसे धांसू रिसेल वेल्यू वाली कारें, खरीद वाली कीमत पर बिक जाती हैं