Jan 25, 2024

Hero का अनोखा 2-IN-1 EV आपको कर देगा कंफ्यूज, स्कूटर या ऑटो

Anshuman Sakalley

हीरो मोटोकॉर्प

हीरो मोटोकॉर्प के मालिकाना हक वाले सर्ज स्टार्ट-अप ने एक जबरदस्त टू-इन-वन इलेक्ट्रिक वाहन पेश किया है।

Credit: X

New Hero Mavrick 440

सर्ज ईवी

इस इलेक्ट्रिक वाहन की खास बात ये है कि इसमें स्कूटर और कमर्शियल ऑटो दोनों सुविधा एक साथ मिलेंगी।

Credit: X

New Hero Xtreme 125R

सालों की मेहनत

सालों की मेहनत के बाद हीरो ने इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को दुनिया के सामने उतारा है, ऑटो जगत में ये अनोखी पहल है।

Credit: X

तीन वेरिएंट

कंपनी ने इसे तीन अलग वेरिएंट में पेश किया है, इसका इस्तेमाल ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं।

Credit: X

बैटरी पैक

कंपनी ने इस ईवी के पिछले हिस्से में दो अलग-अलग बैटरी पैक दिए हैं, दानों की क्षमता एक दूसरे से काफी अलग है।

Credit: X

स्पीड लिमिट

इस इलेक्ट्रिक वाहन की टॉप स्पीड 50 किमी/घंटा है, वहीं सिर्फ स्कूटर चलाने पर स्पीड 60 किमी/घंटा हो जाती है।

Credit: X

मेटल बॉडी

कंपनी ने इस वाहन की बॉडी पूरी तरह से मेटल का इस्तेमाल कर बनाया है, ये ईवी रिमूवेबल बैटरी के साथ उपलब्ध है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: कार है या बवाल, क्यों चलीं इस पर इतनी गोलियां