​कार है या बवाल, क्यों चलीं इस पर इतनी गोलियां

Prashant Srivastav

Jan 25, 2024

चली है ताबड़तोड़ गोलियां

इस कार पर ताबड़तोड़ गोलियां एक खास मकसद से चलाई गई हैं।

Credit: Mahindra-Emirates-Armoured

क्यों चली गोलियां

ये कार महिंद्रा अमीरात आर्मर्ड व्हीकल की है, जिसकी टेस्टिंग की गई है।

Credit: Mahindra-Emirates-Armoured

कौन सी कार

ये है टोयोटा की लैंड क्रूजर 300 है। जिसे महिंद्रा अमीरात आर्मर्ड व्हीकल ने बुलेट प्रूफ बनाया है।

Credit: Mahindra-Emirates-Armoured

बेहद सुरक्षित

ये आर्मर्ड व्हीकल ब्लास्ट और मिसाइल प्रूफ है।

Credit: Mahindra-Emirates-Armoured

बेस्ट SUV

कंपनी के अनुसार ये दुनिया की सबसे सुरक्षित बेस्ट एसयूवी में से एक है।

Credit: Mahindra-Emirates-Armoured

कितनी कीमत

इस तरह के आर्मर्ड व्हीकल ऑन डिमांड तैयार होते हैं। ऐसे में कीमत सुरक्षा के अनुसार बदलती जाती है। रिपोर्ट के अनुसार कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा से शुरू होती है।

Credit: Mahindra-Emirates-Armoured

कौन करता है इस्तेमाल

आम तौर पर इस तरह के वाहन वीवीआईपी लोगों के लिए इस्तेमाल होते हैं।

Credit: Mahindra-Emirates-Armoured

सबसे कठिन टेस्टिंग

कंपनी के दावे के अनुसार महिंद्रा के इस वाहन को सबसे बेहतर टेस्टिंग सर्टिफिकेट मिले हैं।

Credit: Mahindra-Emirates-Armoured

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान में कितने में मिलती है मर्सिडीज,भारतीयों के लिए एक का तीन है रेट

ऐसी और स्टोरीज देखें