Jan 24, 2024

रामलला के कार्यक्रम में जाने का क्रेज, लग्जरी कार को बना दिया राम दरबार

Anshuman Sakalley

जगुआर पर राम

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में गुजरात से आए इस शख्स ने अपनी कार को भगवा थीम देकर इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है।

Credit: X

New Hero Mavrick 440

सिद्धार्थ दोशी

गुजरात के सिद्धार्थ दोशी ने अपनी जगुआर पर ऐसे ग्राफिक्स लगवाए कि जिसने कार देखी, वो देखता रह गया।

Credit: X

New Hero Xtreme 125R

भगवा रंग की कार

इस भक्त ने जगुआर को भगवा रंग दिया है जिसपर दोनों तरफ भगवान राम की फोटो है और कई श्लोक लिखे हुए हैं।

Credit: X

बोनट पर फोटो

गुजरात से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अयोध्या आई इस कार के बोनट पर राम मंदिर की बड़ी फोटो भी लगी हुई है।

Credit: X

अनोखी है भक्ति

भगवान के प्रति अपने साथ-साथ अपनी लग्जरी कार को आस्था से जोड़ना शायद ही कहीं देखने को मिलता है।

Credit: X

जगुआर एक्सएफ

भारतीय बाजार में जगुआर एक्सएफ लग्जरी सेडान की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 49.78 लाख रुपये है।

Credit: X

दमदार इंजन

2.0 लीटर, टर्बो डीजल इंजन से लोडेड ये कार 177 बीएचपी और 430 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: स्कूटी से शुरुआत, बुलेट से फेमस हुई, अब थार से आती है बीटेक पानी पुरी वाली