Jan 24, 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में गुजरात से आए इस शख्स ने अपनी कार को भगवा थीम देकर इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है।
Credit: X
गुजरात के सिद्धार्थ दोशी ने अपनी जगुआर पर ऐसे ग्राफिक्स लगवाए कि जिसने कार देखी, वो देखता रह गया।
Credit: X
इस भक्त ने जगुआर को भगवा रंग दिया है जिसपर दोनों तरफ भगवान राम की फोटो है और कई श्लोक लिखे हुए हैं।
Credit: X
गुजरात से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अयोध्या आई इस कार के बोनट पर राम मंदिर की बड़ी फोटो भी लगी हुई है।
Credit: X
भगवान के प्रति अपने साथ-साथ अपनी लग्जरी कार को आस्था से जोड़ना शायद ही कहीं देखने को मिलता है।
Credit: X
भारतीय बाजार में जगुआर एक्सएफ लग्जरी सेडान की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 49.78 लाख रुपये है।
Credit: X
2.0 लीटर, टर्बो डीजल इंजन से लोडेड ये कार 177 बीएचपी और 430 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More