Jan 24, 2024
21 साल की तापसी उपाध्याय दिल्ली में बी टेक पानी पुरी वाली नाम से मशहूर हैं, ये अब थार से गोलगप्पे बेचती हैं।
Credit: X
ये लड़की पानीपुरी के ठेले को महिंद्रा थार एसयूवी से लाती है, वीडियो देख आनंद महिंद्रा ने ये प्रतिक्रिया दी है।
Credit: X
आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर लिखा, ऑफ-रोड वाहनों का क्या मतलब है? उन जगहों पर जाना जहां पहुंचना मुश्किल है।
Credit: X
आनंद महिंद्रा ने कहा हम चाहते हैं हमारी कारें लोगों को ऊपर उठने और सपनों को जीने में मदद करें।
Credit: X
शुरुआती दिनों में बी टेक पानी पुरी वाली इस कार्ट को अपनी पुरानी स्कूटी की सहायता से लेकर आती थी।
Credit: X
महिंद्रा थार खरीदने से पहले तापसी बुलेट से अपनी दुकान लाती थी और यहीं से ये खबरों में आना शुरू हुईं।
Credit: X
देश के युवाओं की फेवरेट महिंद्रा थार एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.98 लाख रुपये है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More