Jan 24, 2024

स्कूटी से शुरुआत, बुलेट से फेमस हुई, अब थार से आती है बीटेक पानी पुरी वाली

Anshuman Sakalley

तापसी उपाध्याय

21 साल की तापसी उपाध्याय दिल्ली में बी टेक पानी पुरी वाली नाम से मशहूर हैं, ये अब थार से गोलगप्पे बेचती हैं।

Credit: X

Tata Punch EV

महिंद्रा थार

ये लड़की पानीपुरी के ठेले को महिंद्रा थार एसयूवी से लाती है, वीडियो देख आनंद महिंद्रा ने ये प्रतिक्रिया दी है।

Credit: X

New Hero Mavrick 440

एक्स पर लिखा

आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर लिखा, ऑफ-रोड वाहनों का क्या मतलब है? उन जगहों पर जाना जहां पहुंचना मुश्किल है।

Credit: X

सपनों में मदद

आनंद महिंद्रा ने कहा हम चाहते हैं हमारी कारें लोगों को ऊपर उठने और सपनों को जीने में मदद करें।

Credit: X

स्कूटी से शुरुआत

शुरुआती दिनों में बी टेक पानी पुरी वाली इस कार्ट को अपनी पुरानी स्कूटी की सहायता से लेकर आती थी।

Credit: X

बुलेट की सवारी

महिंद्रा थार खरीदने से पहले तापसी बुलेट से अपनी दुकान लाती थी और यहीं से ये खबरों में आना शुरू हुईं।

Credit: X

कीमत

देश के युवाओं की फेवरेट महिंद्रा थार एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.98 लाख रुपये है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: टाटा इसलिए कहता है हम फर्स्ट, ये 5 कारनामें जान आप भी करेंगे सैल्यूट