Jan 25, 2024
देश की नामी आईटी कंपनी विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी भारत के बड़े दानियों में एक हैं, लेकिन कार कलेक्शन सादा है।
Credit: X
फोर्ड एस्कॉर्ट अजीम प्रेमजी की पहली कारों में एक थी जिसे उन्होंने करीब 9 साल तक इस्तेमाल किया।
Credit: X
भारत में इस शानदार कार का एक समय जलवा था, फोर्ड ने महिंद्रा के साथ मिलकर भारत के लिए इसे बनाया था।
Credit: X
देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी के मालिक अजीम प्रेमजी के कार कलेक्शन में टोयोटा कोरोला शामिल है।
Credit: X
टोयोटा कोरोला दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, अन्य कारों के मुकाबले इसका परफॉर्मेंस जोरदार है।
Credit: X
रोजाना करोड़ों दान करने वाले इस बिजनेसमैन के पास मर्सिडीज बेंज ई- क्लास की लग्जरी सेडान भी मौजूद है।
Credit: X
अजीम प्रेमजी ने मर्सिडीज की ये कार सेकेंड हैंड खरीदी थी, ये सेडान यूज्ड होने के बावजूद बहुत अच्छी कंडिशन में थी।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More