Jan 25, 2024

400 KM से ज्यादा रेंज और लग्जरी कार वाले फीचर्स, कीमत बस कुछ लाख

Anshuman Sakalley

चेरी लिटिल एंट

इस छोटी सी इलेक्ट्रिक कार को चाइना ने 2023 में लॉन्च किया था, भारत के लिए ये ईवी सटीक विकल्प है।

Credit: X

Fronx SUV Record Sales

आकर्षक डिजाइन

चेरी लिटिल एंट छोटी मगर शानदार डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक कार है, दिखने में ये खूबसूरत और आकर्षक है।

Credit: X

New Hero Xtreme 125R

बैटरी पैक

मिनी ईवी में 35 किलोवाट-आर लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, ये 41 एचपी और 150 एनएम टॉर्क बनाता है।

Credit: X

फास्ट चार्जिंग

सामान्य चार्जर से ईवी को 100 प्रतिशत चार्ज होने में 8 घंटे लगते हैं, वहीं फास्ट चार्जर 30 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।

Credit: X

अच्छी रेंज

सिंगज चार्ज में कार 408 किमी तक रेंज देती है, 10 सेकंड में यह 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।

Credit: X

फीचर्स से लोडेड

चेरी लिटिल एंट में 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस, और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिले हैं।

Credit: X

कीमत

चीन में इसकी एक्सशोरूम कीमत 8.92 लाख रुपये है, भारत में 10-12 लाख रुपये बजट में लॉन्च हो सकती है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: सानिया मिर्जा की कारों के आगे शोएब 'पानी कम चाय', गजब है लग्जरी गैराज