Shadi Ka Video: शादी में परोसी गई खंभे वाली थाली, बोतल देखकर मेहमान भी उछल पड़े
Shadi Ka Video: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि मेहमानों के आते ही उन्हें खाने की टेबल पर बिठाया गया। मेहमानों को लगा कि उन्हें लजीज पकवान खाने के लिए मिलने वाला है। मगर इससे पहले ही सभी को खंभा यानी दारूर की बोतल पकड़ा दी गई।

शादी में भोज के साथ थाली में परोसी की दारू की बोतल। (Photo/Instagram)
Shadi Ka Video: सोशल मीडिया में शादी-ब्याह से जुड़े ढेरों वीडियो शेयर किए जाते हैं। इनमें कुछ इतने मजेदार होते हैं जो आते ही छा जाते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं। अभी ठीक वैसा ही वीडियो सामने आया है जो आपके होश उड़ाने वाला है। वीडियो में ऐसा कुछ नजर आता है जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी। हालांकि नजारा देखकर हंसी भी बहुत आती है। मजेदार वीडियो अभी तक लाखों करोड़ बार देखा जा चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- दरवाजा खोला तो सामने खड़ा था खूंखार बाघ, रोंगटे खड़े कर देगा आगे का नजारा, देखिए VIDEO
भोजन में पकड़ा दी दारू की बोतल
वायरल वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि विवाह का आयोजन किया गया है। मेहमान भी विवाह में शामिल होने के लिए पधार चुके हैं। मेहमानों को खाने की टेबल पर बिठा दिया गया है। फ्रेम में यहां तक तो सबकुछ सामान्य नजर आता है। मगर फिर ऐसा कुछ नजर आया जिसकी कल्पना करना मुश्किल है। इसमें देखेंगे कि मेहमान जैसे ही खाने की टेबल पर बैठे एक शख्स पेटी लेकर उनके करीब पहुंचा। शख्स पेटी खंभा यानी दारू की बोतल निकालता है और एक-एक हर एक मेहमान को देता है। इधर खाने में दारू की बोतल मिलने के बाद मानो मेहमान भी उछल पड़ते हैं।
यहां एक्स पर देखें वीडियो
फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी है। इसमें देखेंगे कि दारू के बोतल के साथ मेहमान को खाना परोसा जा रहा है। मालूम हो वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसे इंस्टाग्राम पर crazy__reels69 नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है। चेतावनी- शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज (BRAC) से हिंदी...और देखें

Ajab Gajab: जैसे ही शख्स ने पेड़ पर मारी लात, होने लगी नोटों की बारिश! दूसरे शख्स ने भी किया ऐसा तो हो गया मोये-मोये

OMG: दुकान पर बर्गर खाने गया शख्स, लौटकर आते-आते हो गया करोड़पति, जानें कैसे खुली किस्मत

EYE TEST: गणित के 75 की भीड़ में दुम दबाकर बैठा है 76, अगर दम है तो खोज निकालो

Shocking Video: पीलीभीत के ग्रामीण इलाके में पहुंचा टाइगर, ग्रामीणों ने दिलेरी दिखाते हुए बाघ को खदेड़ा

काशी के लाल ने नैनीताल लेक किनारे कथक कर बांधा समा, डांस देख यूजर्स ने की जमकर तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited