Ajab Gajab : इस गाने को सुनते ही सिंगर का मर्डर करा देती है सरकार, अब तक 12 लोगों की हो चुकी हत्‍या

Ajab Gajab : अमेरिकी सिंगर फ्रैंक सिनात्रा (Frank Sinatra) का गाना उन्‍हीं पर काफी ज्‍यादा भारी पड़ गया। हुआ ये कि इस गाने का गाने के बाद उनकी हत्‍या करा दी गई।

​ajab gajab, offbeat news, bizzare news, trending news, my way song killing song

प्रतीकात्‍मक फोटो। (फोटो क्रेडिट : Istock)

Ajab Gajab : ऐसा कहा जाता है कि, गाने सुनने से लोगों का मूड काफी सही रहता है। गानों और संगीत को तनाव, चिंता और अनिद्रा जैसे मर्ज का भी इलाज बताया जाता है। हालांकि दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां पर अगर आपने गाना गाया तो आपकी जान तक जा सकती है। हम कोई काल्‍पनिक बात नहीं बल्कि वास्‍तविक बात कर रहे हैं। दरअसल, फिलीपींस में एक गाना अमेरिकी सिंगर फ्रैंक सिनात्रा (Frank Sinatra) ने एक गाना गाया तो उनकी हत्‍या करा दी गई। ये गाना दुनिया का सबसे खतरनाक गाना बताया जाता है, इसीलिए लोग इसे किलिंग सॉन्‍ग के नाम से भी जानते हैं। सबसे खौफनाक बात ये है कि, इस गाने को गुनगुनाने वाले 12 लोगों की अब तक हत्‍या कराई जा चुकी है।

यह भी पढ़ें : पति को पसंद थी लंबी औरतें..तो पत्‍नी ने लाखों खर्च कर पैरों का किया ये हाल, अब बहाने पड़ रहे आंसू

ये है जानलेवा गाना

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सिंगर फ्रैंक सिनात्रा (Frank Sinatra) का गाना उन्‍हीं पर काफी ज्‍यादा भारी पड़ गया। हुआ ये कि इस गाने का गाने के बाद उनकी हत्‍या करा दी गई। इस गाने का नाम है ‘माय वे’ (My Way Song). फिलीपिंस के लोग दावा करते हैं कि अगर स्‍टेज पर किसी ने ये गाना लाइव गाया तो उसकी बेरहमी से हत्‍या करा दी जाती है। इतना ही नहीं ये गाना गाने वाले अब तक 12 लोगों की हत्‍या कराई भी जा चुकी है।

गाने का खौफ

फिलीपिंस में ये गाना गा चुके 12 लोगों की तो हत्‍याएं कराई ही जा चुकी हैं, लेकिन अब भी ये गाना यहां पर बैन नहीं किया गया है। डेली स्‍टार की रिपोर्ट के मुताबिक, इसका खौफ यहां पर इतना ज्‍यादा बढ़ चुका है कि लोग इस गाने को अकेले में गुनगुनाने से भी कतराते हैं। बताते हैं कि, 90 के दशक में ये गाना गाने के समय या फिर उसके चंद घंटों के बाद ही सिंगर का मर्डर करा दिया जाता था।

यह भी पढ़ें : भारत का जबरा फैन, फिरंगी पिता ने 'मैथिली' में पूछी बेटे से ऐसी बात, सुनकर यूजर्स की नहीं रुकी हंसी

वजह भी जान लीजिए

इन हत्‍याओं की वजह विदेशी मीडिया की रिपोर्ट्स में पॉडकास्‍टर के हवाले से बताई गई है। दरअसल, दावा है कि ये गाना लोगों को हिंसा करने के लिए उकसाती है। वहीं, जो लोग भी इस गाने को गाते थे वो और बैंड के ज्‍यादातर लोग हथियार के साथ आते थे। शराब के नशे में गाने वाले से गाने लोगों को काफी उकसाते हैं, इसलिए यहां पर ऐसा होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited