इस बात में वीरेंद्र सहवाग को नजर आई साजिश, बोले- गोरों से भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती...

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज औऱ 'मुल्तान के सुल्तान' के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में सहवाग ने लिखा है कि गोरों से भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती है।

Photo : BCCL

सहवाग का ट्वीट हुआ वायरल

Virender Sehwag: भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर (Twitter) पर मजेदार ट्वीट्स करते रहते हैं। उनके कई ट्वीट्स वायरल (Viral) भी हुए हैं। इन सबके बीच सहवाग ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसका क्रिकेट से कोई ताल्लुक नहीं है। यह ट्वीट्स वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग सहवाग की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

सहवाग का ट्वीट

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'गोरों से इंडिया की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती है। भारतीय बाजार पर हिट जॉब एक सोची समझी साजिश लगती है। कोशिश कितनी भी कर लें लेकिन हमेशा की तरह भारत और मजबूत ही निकलकर उभरेगा।' सहवाग के इस ट्वीट को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और भारतीय बाजार से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। लोग इस ट्वीट को अडाणी के शेयरों से भी जोड़ रहे हैं।

बाजार में गिरावट

आपको बता दें कि आज भारतीय बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 203.71 अंक टूटकर, 60,638.17 अंक पर गया था जबकि निफ्टी 64.05 अंक के नुकसान से खुला। खबर लिखे जाने तक निफ्टी 17,736.30 पर था जबकि सेसेंक्स 60,425.61 पर था। इन सबके बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जनवरी में भारतीय शेयर बाजारों से 28,852 करोड़ रुपये निकाले हैं। यह पिछले सात माह का एफपीआई निकासी का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। चीन का आकर्षण बढ़ने के बीच एफपीआई भारतीय बाजार में बिकवाली कर रहे हैं।
End Of Feed
अगली खबर