Numerology Predictions Today, 5 June 2023: इन मूलांक वालों का आज भाग्य रहेगा मजबूत, मिलेगी सुनहरी सफलता

Numerology Predictions Today, 5 June 2023: आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा? किन जन्मांक वाले लोगों के साथ आपकी खूब जमेगी। जानने के लिए देखिए अपना अंकज्योतिष राशिफल यहां।

Updated Jun 5, 2023 | 07:05 AM IST

ank jyotish rashifal

Today Numerology Horoscope 5 June 2023: आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Numerology Predictions Today, 5 June 2023: आज 05 जून 2023 है। 05 का अंक प्रसिद्धि, धन, ऐश्वर्य, कर्मयोग व आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह अंक बहुत ही तेजी से सफलता देता है। यह क्रिएटिविटी का अंक है। 05 का स्वामीग्रह बुध है। बुध मैनेजमेंट स्किल देता है। आज 05-06-2023 का भाग्यांक 09 रहेगा, जिसका स्वामी मंगल है। बुध शुक्र व शनि परम मित्र हैं। अंक 09 के मित्र अंक 01, 02 तथा 03 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।

जन्मांक 01 (1, 10, 19 और 28 बर्थ डेट वाले लोग)

नौकरी व व्यवसाय- नौकरी में परेशानी व व्यवसाय में प्रगति होगी। भाग्यांक 09 आपको नौकरी में पद परिवर्तन दे सकता है।
स्वास्थ्य- कफ जनित रोग से परेशानी हो सकती है। तिल का दान करें।
शुभ अंक- 02 व 09

जन्मांक 02 (2, 11, 20 और 29 बर्थ डेट वाले लोग)

नौकरी व व्यवसाय- व्यवसाय में कार्यों की अधिकता को लेकर परेशानी रहेगी। जन्मांक 05 व 08 का उच्चधिकारी नौकरी में लाभ दे सकता है। नौकरी में प्रोग्रेस है।
स्वास्थ्य- आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।
शुभ अंक- 01 व 09

जन्मांक 03 (3, 12, 21 और 30 बर्थ डेट वाले लोग)

नौकरी व व्यवसाय- अंक स्वामी गुरु तथा भाग्यस्वामी मंगल नौकरी में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं। व्यवसाय में उन्नति है।
स्वास्थ्य- नेत्र विकार से कष्ट हो सकता है।
शुभ अंक- 01 व 02

जन्मांक 04 (4, 13, 22 और 31 बर्थ डेट वाले लोग)

नौकरी व व्यवसाय- भाग्यांक 09 का स्वामी मङ्गल है। आईटी, मीडिया, टीचिंग व बैंकिंग फील्ड में नौकरी करने वाले जातकों को आशातीत सफलता मिलेगी। व्यवसाय में नामांक 03 व 09 के व्यक्तियों से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।
शुभ अंक- 05 व 08

जन्मांक 05 (5, 14 और 23 बर्थ डेट वाले लोग)

नौकरी व व्यवसाय- व्यवसाय में नामांक 04 व 09 से लाभ मिलेगा। नौकरी में उन्नति के संकेत हैं। किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
शुभ अंक- 04 व 08

जन्मांक 06 (6, 15 और 24 बर्थ डेट वाले लोग)

नौकरी व व्यवसाय- आज व्यवसाय में सफलता का दिन है। नौकरी में भाग्यांक 09 के स्वामी मंगल व 03 के स्वामी गुरु का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य- नेत्र के मरीज सावधानी बरतें।
शुभ अंक- 05 व 07

जन्मांक 07 (6, 16 और 25 बर्थ डेट वाले लोग)

नौकरी व व्यवसाय- नौकरी में अपने प्रगति से आप खुश रहेंगे। बिजनेस में सफलता है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में बीपी के रोगी सावधानी बरतें।
शुभ अंक- 04 व 06

जन्मांक 08 (8, 17 और 26 बर्थ डेट वाले लोग)

नौकरी व व्यवसाय- आज का दिन बिजनेस में विवादों से बचने का है। इस अंक का स्वामी शनि व भाग्यस्वामी मंगल है। शनि व मित्र ग्रह बुध नौकरी में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।
शुभ अंक- 04 व 08

जन्मांक 09 (9, 18 और 27 बर्थ डेट वाले लोग)

नौकरी व व्यवसाय- व्यवसाय में मंगल व गुरु का सपोर्ट रहेगा। नौकरी में नामांक 03 व मित्र अंक 09 के उच्चाधिकारी आपसे खुश रहेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। चावल व तिल का दान करें।
शुभ अंक- 01 व 03
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited