Hariyali Teej 2023 Wishes, Quotes: माथे पर सिंदूर और बिंदिया...इन खूबसूरत विशेज इमेजेस और कोट्स को भेज सुहागिन नारियों को दें हरियाली तीज की बधाई

Happy Hariyali Teej 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Hariyali Teej Shubhkamnaye in Hindi: प्रत्येक वर्ष सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पावन पर्व मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन नारियां अपने पति की लंबी आयु व स्वस्थ जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। यहां हम आपके लिए भक्तिमय विशेज, कोट्स, शायरी और स्टेटस लेकर आए हैं।

Hariyali Teej 2023 Wishes, Quotes: माथे पर सिंदूर और बिंदिया...इन खूबसूरत विशेज इमेजेस और कोट्स को भेज सुहागिन नारियों को दें हरियाली तीज की बधाई

Happy Hariyali Teej 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: हिंदू पंचांग के अनुसार सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया (Happy Hariyali Teej) जाता है। इस बार हरियाली तीज कल यानी 19 अगस्त 2023, शनिवार (Happy Hariyali Teej Wishes In Hindi) को है। तृतीया तिथि 18 अगस्त 2023, शुक्रवार रात 08 बजकर 1 मिनट से प्रारंभ होकर 19 अगस्त 2023, शनिवार रात को 10:19 पर (Hariyali Teej Wishes) समाप्त होगा।

Happy Hariyali Teej 2023 Wishes Images, Quotes, Shayari, Status: Save & Share

इस दिन रवि योग का भी खास संयोग बन (Hariyali Teej Wishes In Hindi) रहा है। मान्यता है कि इस दिन निर्जला व्रत कर भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा अर्चना करने से सुहागिन नारियों का सुहाग सदा अटल (Hariyali Teej Quotes In Hindi) रहता है। वहीं कुंवारी कन्याएं भी सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए इस दिन व्रत (Hariyali Teej 2023 Images) करती हैं। धार्मिक ग्रंथों की मानें तो इस दिन भोलेनाथ ने मां पार्वती की कठिन तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। कहा जाता है कि, इस दिन माता पार्वती प्रकृति का रूप धारण कर आदिदेव महादेव के प्रेम में पूरी तरह लीन हो गई थी।

इस खास अवसर पर महिलाएं लोकगीत का आयोजन करती हैं तथा नीम के पेड़ पर झूला डाला जाता है। उत्तर प्रदेश व बिहार में इस पर्व की एक अलग ही धूम देखने को मिलती है। इस खास मौके पर हम आपके लिए शानदार विशेज, कोट्स, शायरी, इमेजेस, स्टेटस और वॉलपेपर्स लेकर आए हैं। इसे अपने दोस्तों व सगे संबंधियों को भेज आप हरियाली तीज की शुभकामनाएं दे सकत हैं।

Happy Hariyali Teej 2023 Wishes, Images, Quotes, status, messagesसुहागन की हाथों में मेहंदी रची है,

आज के दिन हर सुहागन सजी है!

रखती हैं इस दिन सभी उपवास,

ताकि रिश्ते में बढ़ती रहे मिठास!

हरियाली तीज की आप सभी को शुभकामनाएं

Happy Hariyali Teej 2023 Wishesसावन का महीना,

बारिश की रिमझिम फुहार,

हरियाली तीज होती है,

हरे-भरे उमंगों का त्यौहार।

हरियाली तीज की शुभकामनाएं

Happy Hariyali Teej Wishesजिस रिश्ते को निभाने की कसम खाते हैं!

चलो एक दूसरे के साथ मिल निभाते हैं।

Happy Hariyali Teej 2023

Happy Hariyali Teej Wishes In Hindiमाथे पर सिंदूर और बिंदिया चमकती रहे

हाथ में चूड़ा, पैरों में पायल और सिर पर

चुनर ला सजती रहे.

हैप्पी हरियाली तीज

शिव जी की कृपा होगी

मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद,

जब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्योहार

हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

Hariyali Teej Wishesव्रत रखना से बढ़ता है पति-पत्नी का प्यार,

जीवन का हर सपना, होता है साकार

सभी को मुबारक है तीज का त्योहार!

Hariyali Teej Wishes In hindiमेहंदी से सजे हुए हाथ,

खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास

हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

मां पार्वती आप पर हमेशा अपनी कृपा बनाएं,

इस तीज आपको अपना मनचाहा वर मिल जाए,

हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Hariyali Teej Quotesतीज व्रत है प्यार का,

दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,

बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया,

हर जन्म में मिले आपको शिव जी सा पिया

Happy Hariyali Teej 2023

Happy Hariyali Teej Quotes In Hindiचंदन की खुशबू, बादलों की फुहार,

आप सभी को मुबारक हो,

हरियाली तीज का त्योहार।

Happy Hariyali Teej 2023

Hariyali Teej Quotesमेहंदी से सजे हुए हाथ,

खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास

हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

Hariyali Teej Quotes In Hindiरिमझिम सावन आया है, प्रेम का बादल छाया है

बागों में पड़ गए झूले हैं, फूल खुशी से पहले हैं!

रिश्तो में मिठास लाया है, हरियाली तीज का दिन आया है।

Happy Hariyali Teej 2023

झूम उठते हैं दिल सभी के,

हरियाली तीज गीतों के तराने से,

जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क,

बस झूलने के बहाने से

Happy Hariyali Teej 2023

Happy Hariyali Teej Shayariझूम उठते हैं दिल सभी के

हरियाली तीज गीतों के तराने से

जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क

बस झूलने के बहाने से

हरियाली तीज की शुभकामनाएं

Happy Hariyali Teej Shayari In Hindiशिव जी की कृपा होगी

मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद

जब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्योहार

हरियाली तीज की शुभकामनाएं

Hariyali Teej Shayariमेहंदी से सजे हुए हाथ,

खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास

हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

Hariyali Teej Shayari In Hindiबरसे अंगना में खुशियों की फुहार

दिल से हमारी तरफ से हो आपको

मुबारक हो हरा-भरा तीज का त्यौहार

मेहंदी से सजे हुए हाथ,

खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास

हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Hariyali Teej 2023

Happy Hariyali Teej Images/ Photos/ Wallpapersमेहंदी से सजे हुए हाथ,

खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास

हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

Hariyali Teej Imagesबिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया,

हर जन्म में मिले आपको शिव जी सा पिया

हरियाली तीज की शुभकामनाएं

Hariyali Teej Wishes For Husbandमेहंदी से सजे हाथ,

नव-विवाहितों की खनकती,

चूड़ियों और घेवर की मिठास,

मुबारक हो आपको हरियाली तीज !

हैप्पी हरियाली तीज !

Hariyali Teej Wishes For Wifeशिव जी की कृपा होगी

मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद

जब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्यौहार

हरियाली तीज की शुभकामनाएं !

Hariyali Teej Ki Hardik Shubhkamnayeहरियाली तीज के इस विशेष अवसर पर,

आपका जीवन आनंद और प्रेम के जीवंत रंगों से भर जाए

हरियाली तीज की आप सभी को शुभकामनाएं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited