Premanand Ji Maharaj: संत प्रेमानंद महाराज ने दोबारा शुरू की 'रात्रि दर्शन पदयात्रा', जान लें नया समय और रूट

Premanand Ji Maharaj Ratri Darshan Padyatra: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज ने 'रात्रि दर्शन पदयात्रा' दोबारा शुरू की है, संत ने अपनी यात्रा का समय और रूट बदल दिया है जान लें क्या है नई टाइमिंग...

premanand Ji maharaj ratri darshan padyatra resume

संत प्रेमानंद महाराज ने दोबारा शुरू की 'रात्रि दर्शन पदयात्रा'

Premanand Ji Maharaj Ratri Darshan Padyatra: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज ने रात्रि दर्शन पदयात्रा फिर से शुरू कर दी है पर अब महाराज जी ने अपनी यात्रा का समय और रूट बदल दिया है, बता दें कि स्थानीय निवासियों के विरोध के बाद उन्होंने अपनी पदयात्रा स्थगित की थी, श्री राधा एनआरआई ग्रीन के लोगों ने विरोध किया था।

गौर हो संत प्रेमानंद महाराज प्रति दिन वृंदावन में अपने आश्रम श्रीकृष्णा शरणम से रात्रि 2 बजे पदयात्रा करते हुए श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, इसे रात्रि दर्शन पदयात्रा (Ratri Darshan Padyatra) कहते हैं इस दौरान उनके साथ उनके शिष्य भी होते थे।

उनके आश्रम पहुंचने के समय में भी परिवर्तन किया गया है

श्रीकृष्णा शरणम से श्री हित राधा केलि कुंज तक रास्ते के दोनों तरफ बड़ी संख्या में उनके भक्त महाराज के दर्शन के लिए खड़े रहते हैं। संत प्रेमानंद जी महाराज अब पैदल न चलकर अपनी कार से केली कुंज आश्रम जा रहे हैं इसके साथ ही, उनके आश्रम पहुंचने के समय में भी परिवर्तन किया गया है। पदयात्रा के दौरान महाराज रात 2 बजे आश्रम के लिए निकलते थे, लेकिन अब वह भोर में 4 बजे निकल रहे हैं।

गाड़ी से उतरकर भक्तों को थोड़ी देर दर्शन देते हैं

बताते हैं कि अब प्रेमानंद महाराज सुबह तड़के 4 अपनी कार से केली कुंज पहुंचते हैं, सुबह 4 बजे अपनी कार में सवार होकर आश्रम से पहले थोड़ी देर पैदल चलते हैं संत प्रेमानंद महाराज फिर गाड़ी से उतरकर भक्तों को थोड़ी देर दर्शन देते हैं।

श्री कृष्ण शरणम से सुबह 4 बजे उनकी यात्रा केली कुंज पहुंचती है

विरोध के बाद एनआरआई ग्रीन के सामने से नहीं निकलते प्रेमानंद महाराज, अपने निवास श्री कृष्ण शरणम से सुबह 4 बजे कार पर सवार होकर उनकी यात्रा केली कुंज पहुंचती है बता दें कि उनकी पदयात्रा स्थगित होने से उनके अनुयायियों में मायूसी थी।

ये भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज से जानें स्किन को ग्लोइंग बनाने का तरीका, कुछ ही दिनों में गायब हो जाएंगे फाइन लाइन्स

प्रेमानंद जी महाराज अब दूसरे रास्ते से आश्रम जाते हैं

प्रेमानंद जी महाराज अब दूसरे रास्ते से आश्रम जाते हैं संत प्रेमानंद महाराज अब श्री कृष्ण शरणम सोसाइटी से कार से निकलकर प्रेम मंदिर के सामने से गुजरते हुए रमण रेती पुलिस चौकी होते हुए केली कुंज आश्रम पहुंचे उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों भक्त सड़क के दोनों तरफ खड़े रहते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited