YRKKH: राजन शाही के शो में प्रतीक्षा होनमुखे संग होता था गलत बर्ताव! पोल खोलते हुए बोलीं- मैं रोज रोती थी...

Pratiksha Honmukhe Reveals She Faced Humiliation On Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Set: टीवी के धमाकेदार शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रूही का किरदार निभा चुकीं प्रतीक्षा होनमुखे ने हाल ही में राजन शाही की टीम की पोल खोली है। एक्ट्रेस ने बताया है कि वह सेट पर रोजाना रोती थीं।

प्रतीक्षा होनमुखे ने राजन शाही की टीम की खोली पोल

प्रतीक्षा होनमुखे ने राजन शाही की टीम की खोली पोल

Pratiksha Honmukhe Reveals She Faced Humiliation On Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Set: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। प्रतीक्षा होनमुखे को आखिरी बार 'कैसे मुझे तुम मिल गए' में देखा गया था, जहां एक्ट्रेस ने विलेन का किरदार बखूबी अदा किया था। लेकिन हाल ही में प्रतीक्षा होनमुखे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के कारण चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस शो में रूही का किरदार अदा कर चुकी हैं। उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने राजन शाही की टीम को आड़े हाथों लिया। प्रतीक्षा होनमुखे (Pratiksha Honmukhe) ने बताया कि सेट पर वह रोजाना रोती थीं। हालांकि इंटरव्यू में प्रतीक्षा ने राजन शाही को अच्छा इंसान कहा।

यह भी पढ़ें: YRKKH से निकाले जाने को Pratiksha Honmukhe ने बताया दर्दनाक समय, कहा 'मेरी कोई गलती नहीं'...

प्रतीक्षा होनमुखे (Pratiksha Honmukhe) ने इंटरव्यू में राजन शाही का शुक्रिया अदा किया, साथ ही उन्हें अच्छा इंसान कहा। प्रतीक्षा ने बताया कि वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से हुए टर्मिनेशन से आगे बढ़ चुकी हैं और किसी को भी जिम्मेदार नहीं मानतीं। लेकिन इस दौरान प्रतीक्षा होनमुखे ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर मिलने वाली चुनौतियों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा, "डांटने में और अपमानित करने में बहुत जरा सा फर्क होता है। ये मेरे साथ रोज होता था और मैं सेट पर रोज रोती थी। मैं डरी हुई और चिंतित रहती थी।"

प्रतीक्षा होनमुखे (Pratiksha Honmukhe) ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सिलसिले में बात करते हुए कहा कि उन्होंने डायरेक्टर से बात करने की कोशिश की। साथ ही सेट पर होने वाले बुरे बर्ताव को भी नजरअंदाज करना चाहा। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे आज भी इस बात का पछतावा होता है कि मैंने डायरेक्टर की शिकायत राजन शाही से क्यों नहीं की। प्रतीक्षा होनमुखे के मुताबिक, चिंता के कारण वह इस कदर परेशान हो गई थीं कि डांस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान बेहोश भी हो गई थीं। उन्हें ये डर सताने लगा था कि कहीं उन्हें डांट न पड़े।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited