'थपकी प्यार की' एक्ट्रेस Jigyasa Singh ने मौत की अफवाह पर लगाया विराम, फैंस को दिया जिंदा होने का सबूत
Jigyasa Singh On Death Rumors: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह की हाल ही में मौत की अफवाह उड़ी, जिससे फैंस भी सकते में नजर आए। अब इस मामले पर खुद जिज्ञासा सिंह ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने मौत की अफवाह उड़ाने वालों को फटकार लगाई, साथ ही कहा कि मैं जिंदा हूं।
मौत की अफवाहों पर बिफरीं जिज्ञासा सिंह
Jigyasa Singh On Death Rumors: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह ने 'थपकी प्यार की' (Thapki Pyar Ki) के जरिए लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। जिज्ञासा सिंह (Jigyasa Singh) 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' में भी नजर आई थीं, जिसमें उनका रोल लोगों को काफी पसंद आया। लेकिन हाल ही में जिज्ञासा सिंह मौत की अफवाह के कारण चर्चा में आ गईं। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनके जीते जागते मौत की अफवाह उड़ी है, जिसे लेकर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 में ऑनस्क्रीन सौतन से टकराएंगी Ayesha Singh, सलमान खान के घर में मचाएंगी गदर!
जिज्ञासा सिंह (Jigyasa Singh) को लेकर यू-ट्यूब पर कुछ वीडियो में दावा किया गया था कि एक्ट्रेस मर चुकी हैं। इस मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर की, साथ ही मौत की अफवाहें उड़ाने वालों को फटकार लगाई। जिज्ञासा सिंह ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट साझा कर लिखा, "कौन हैं ये लोग जो अफवाहें उड़ा रहे हैं। मैं जिंदा हूं यार, चमत्कार चमत्कार। फेक चैनल पर ये फेक खबरें चलाना प्लीज बंद करो।"
बता दें कि 'थपकी प्यार की' एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह (Jigyasa Singh) लंबे वक्त से इंडस्ट्री से दूर हैं। वहीं यू-ट्यूब पर वीडियोज में दावा किया गया था कि कार एक्सीडेंट में जिज्ञासा सिंह की मौत हो गई है। ऐसे में उनके फैंस ने वीडियो पर 'रेस्ट इन पीस' कमेंट भी किया। लेकिन मामले की भनक लगते ही जिज्ञासा सिंह ने अफवाह उड़ाने वालों को फटकार लगाई।
इन सितारों की भी उड़ी थी मौत की अफवाह
बता दें कि जिज्ञासा सिंह से पहले उर्फी जावेद, शाहरुख खान, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज सितारों की भी मौत की अफवाहें उड़ी थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Bigg Boss 18: गेम खत्म होते ही एक्स-बॉयफ्रेंड संग प्रेम कहानी लिखेंगी चुम दरांग, खत्म करेंगी करण का किस्सा!
Bigg Boss 18: वीकेंड का वार पर सलमान खान ने लगाई Vivian Dsena को लताड़, कहा 'खुद का कोई मुद्दा नहीं है'...
Bigg Boss 18: ईशा-अविनाश के रिश्ते पर सलमान खान ने किए सवाल, उंगली उठते ही एक्ट्रेस बोलींं- मैं पसंद करती हूं...
Allu Arjun Arrest: 'मुझे कानून पर विश्वास है..' जमानत के बाद 'पुष्पा राज' का पहला बयान आया सामने, फैंस ने दिया साथ
Bigg Boss 18: खत्म हुआ घर में तजिंदर पाल सिंह बग्गा का खेल, लाख बचाने के बाद भी नहीं बच पाए कंटेस्टेंट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited