Ekta Kapoor के अपकमिंग शो से कटा शिवांगी जोशी का पत्ता, हर्षद चोपड़ा की हीरोइन बनने से चूक गईं एक्ट्रेस
Shivangi Joshi No Longer Part Of Ekta Kapoor Upcoming Show: डेली सोप क्वीन एकता कपूर जल्द ही सोनी टीवी पर नए शो के साथ धमाका करने वाली हैं। उनके शो को लेकर खबर आ रही थी कि इसमें हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी नजर आएंगे। लेकिन अब बताया जा रहा है कि शिवांगी का पत्ता शो से कट चुका है।

शिवांगी जोशी, एकता कपूर के शो से हुईं रिप्लेस
Shivangi Joshi No Longer Part Of Ekta Kapoor Upcoming Show: डेली सोप क्वीन एकता कपूर ने अपने अंदाज से सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। एकता कपूर जल्द ही सोनी टीवी पर अपने नए सीरियल के साथ धमाका करने वाली हैं। शो को लेकर खबर थी कि इसमें दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल मुख्य भूमिका अदा करेंगे। लेकिन बाद में उनकी जगह हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी का नाम सामने आया। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि अब बताया जा रहा है कि शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) का पत्ता भी एकता कपूर के अपकमिंग शो से कट चुका है। उनकी जगह मेकर्स नई एक्ट्रेस तलाशने में लगे हुए हैं, जिसे वे हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) के साथ कास्ट कर सकें।
यह भी पढ़ें: बादशाह के गाने 'मोरनी' पर ठुमके लगाती दिखीं शिवांगी जोशी, इन टीवी हसीनाओं ने भी काटा जहर
सास बहू साजिश, एबीपी न्यूज के मुताबिक, शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) अब एकता कपूर के शो का हिस्सा नहीं बनने वाली हैं। खबरों की मानें तो शिवांगी जोशी का नाम सामने आने के बाद प्रोडक्शन हाउस ने उनसे दोबारा जुड़ने की कोशिश नहीं की, जिसे लेकर माना जा रहा है कि शो में वह कास्ट नहीं होंगी। दूसरी ओर मेकर्स नई एक्ट्रेस की तलाश में लगे हुए हैं, जिसे वे हर्षद चोपड़ा के साथ कास्ट कर सकें। शिवांगी जोशी के बाद दिशा परमार और प्रणाली राठौड़ का नाम सामने आया था, हालांकि इस मामले पर आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
बता दें कि प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) पहले भी हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) के साथ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कास्ट हो चुकी हैं, जिसमें उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों से खूब प्यार मिला था। दूसरी तरफ शिवांगी जोशी भी एकता कपूर के 'बरसातें: मौसम प्यार का' का हिस्सा रह चुकी हैं, जहां उनकी जोड़ी कुशाल टंडन के साथ खूब पसंद की गई थी। वहीं अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स किसे हर्षद चोपड़ा की नई हीरोईन बनाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

NTR 31: वॉर 2 के बाद जल्द ही KGF डायरेक्टर संग शूटिंग शुरू करेंगे जूनियर NTR, लुक में होगा ये बदलाव

आखिरी चरण में पहुंची रणवीर सिंह की 'धुरंधर', मुंबई में चल रही है धमाकेदार एक्शन सीन्स की लास्ट शूटिंग

आलिया-रणबीर की लाडली के सिर पर चढ़ा सफेद चूहा, मैजिशियन को देखकर राहा ने कुछ ऐसे दिया रिएक्शन...

Daaku Maharaaj OTT Release: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है 'डाकू महाराज', आज ही नोट कर लें तारीख

Tum Se Tum Tak: जीटीवी पर नए सीरियल के साथ धाकड़ वापसी करेगा जेनिफर विंगेट का ये को-स्टार, TRP में मचाएगा आतंक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited