हॉट हसीनाएं देखकर फिसल जाते हैं Shahid Kapoor? Shenaaz Gill को Farzi एक्टर ने बताई सच्चाई

Shahid speaks on loyalty: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अदाकारा शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के चैट शो पर गए थे, जिसके दौरान उन्होंने वैवाहिक जीवन में वफादारी पर बात की। शहनाज गिल ने शाहिद कपूर से डायरेक्ट यह सवाल किया कि क्या वो अपनी पत्नी मीरा राजपूत के प्रति लॉयल हैं, जिसका फर्जी एक्टर ने मजेदार जवाब दिया।

हॉट हसीनाएं देखकर फिसल जाते हैं Shahid Kapoor? Shenaaz Gill को Farzi एक्टर ने बताई सच्चाई

हॉट हसीनाएं देखकर फिसल जाते हैं Shahid Kapoor? Shenaaz Gill को Farzi एक्टर ने बताई सच्चाई

मुख्य बातें
शहनाज गिल के चैट शो पर पहुंचे शाहिद कपूर शहनाज ने शाहिद से पूछा लॉयलिटी को लेकर सवाल, जिसका शाहिद ने दिया मजेदार जवाब वेब सीरीज फर्जी लेकर अमेजन प्राइम वीडियो पर आए हैं शाहिद कपूर

Shahid speaks on loyalty: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज फर्जी को लेकर चर्चा में हैं। शाहिद कपूर की फर्जी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है, जिसमें साउथ कलाकार विजय सेतुपति भी दिखाई दे रहे हैं। इस वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए शाहिद कपूर अदाकारा शहनाज गिल के टॉक शो पर गए थे, जहां उन्होंने मजेदार बातें कीं। शहनाज गिल ने बातों-बातों में शाहिद कपूर से यह भी पूछ डाला कि क्या वो अपनी पत्नी मीरा राजपूत के लिए लॉयल हैं या नहीं? शाहिद कपूर को यह सवाल काफी अटपटा लगा लेकिन उन्होंने इसका ऐसा जवाब दिया कि शहनाज गिल का मुंह बंद हो गया।

असल में शहनाज गिल ने चैट करते हुए शाहिद कपूर से पूछा कि क्या वो अपनी पत्नी मीरा के प्रति लॉयल हैं? शहनाज का ये सवाल शाहिद कपूर को बहुत अटपटा लगा लेकिन उन्होंने इसका जवबा दिया। शाहिद कपूर ने कहा, 'आपको ऐसा क्यों लगता है कि मैं अपनी पत्नी के प्रति लॉयल नहीं हूं?' शाहिद कपूर के इस जवाब के बाद शहनाज गिल थोड़ी देर के लिए शांत हो गईं, फिर उनकी हंसी छूट गई और शाहिद कपूर भी हंसने लगे।

शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से की है अरेंज मैरिज

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत के साथ अरेंज मैरिज की थी। करीना कपूर खान से ब्रेकअप के बाद शाहिद कपूर का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ा लेकिन वो किसी भी रिलेशन को आगे लेकर नहीं गए। अंत में परिवारवालों के कहने पर वो मीरा राजपूत से मिले, जो उनसे काफी छोटी थीं। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत एक-दूसरे को पहली मुलाकात से ही पसंद करने लगे थे, जिसके बाद घरवालों ने इनकी शादी करा दी। मीरा से शादी करने के बाद से ही शाहिद कपूर सुधर गए। इसके बाद उनका नाम किसी हसीना के साथ नहीं जुड़ा। शाहिद और मीरा के दो बच्चे हैं, फैंस में काफी मशहूर हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited