मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बचे Jodha Akbar के सलीम, खुद बयां किया भयंकर कार एक्सीडेंट का मंजर
Jodha Akbar Fame Ravi Bhatia Escapes Major Car Accident: टीवी के चर्चित सीरियल 'जोधा अकबर' में सलीम की भूमिका अदा कर चुके रवि भाटिया का भयंकर कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वह मौत के मुंह में जाते-जाते बचे हैं। इस बात का खुलासा खुद रवि भाटिया ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में किया है।

रवि भाटिया का हुआ भयंकर कार एक्सीडेंट
Jodha Akbar Fame Ravi Bhatia Escapes Major Car Accident: टीवी के चर्चित सीरियल 'जोधा अकबर' ने दर्शकों के दिलों को खूब जीता था। 'जोधा अकबर' के हर एक किरदार और सितारे लोगों के दिलों-दिमाग में बसे हुए हैं। शो में शहजादे सलीम की भूमिका अदा करने वाले रवि भाटिया (Ravi Bhatia) हाल ही में चर्चा में आ गए हैं। रवि भाटिया ने बताया है कि उनका भयंकर एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वह मौत के मुंह में जाते-जाते बचे हैं। रवि भाटिया ने बताया कि उन्हें कुछ चोटें और खरोंचे आई हैं जो धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं। 'जोधा अकबर' एक्टर ने अपने इंटरव्यू में एक्सीडेंट का भयंकर मंजर भी बताया।
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15 में डर का सामना कर सकते हैं ये TV सितारे, रातों-रात मेकर्स ने भेजा ऑफर
रवि भाटिया (Ravi Bhatia) ने ई-टाइम्स संग बातचीत के दौरान एक्सीडेंट की डीटेल साझा कीं। उन्होंने कहा, "हम अकसा बीच जा रहे थे जब मेरी कार टैंपो से टकरा गई। इससे पहले मेरी कार दो बार दीवार से टकराई थी और उस वक्त शाम के 4:30 बज रहे थे। वहां मौजूद जवान ने हमें बताया कि इस टर्न पर अक्सर एक्सीडेंट्स होते हैं।" रवि भाटिया ने बताया कि उन्हें कुछ चोटें आई हैं। उन्होंने इस बारे में कहा, "मुझे कुछ चोटें लगीं और मैं कई जगह जल भी गया, लेकिन अब वो धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। शुक्र है कि कुछ बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन कार बुरी तरह से क्रैश हो गई है।"
रवि भाटिया (Ravi Bhatia) ने एक्सीडेंट के सिलसिले में बात करते हुए कहा कि उन्होंने मौत को बहुत करीब से देखा है। साथ ही हादसे के बाद उन्हें ये एहसास हुआ कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है। बता दें कि मौके पर पहुंचकर मुंबई पुलिस ने उनकी मदद की, साथ ही उनकी कार को भी टो किया। रवि भाटिया के करियर की बात करें तो वह 'लाल इश्क', 'इश्क सुब्हानअल्लाह' और 'सीआईडी' जैसे कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

Aamir Ali ने मिस्ट्री गर्ल संग कोजी होकर ऐसे खेली होली, वीडियो देख लोग बोल पड़े- ठरकी हरकतें कर रहा है...

दो एक्स पत्नियों और गर्लफ्रेंड गौरी संग पहुंचे थे आमिर खान, धूम-धाम से मनाई थी इरफान पठान की वेडिंग एनिवर्सरी

Sana Khan ने बेटे और पति पर हमला करने वाले ट्रोल्स को लगाई लताड़, बोलीं- देश किस दिशा में जा रहा है...

Deb Mukherjee के अंतिम संस्कार में वॉकर लेकर पहुंचे ऋतिक रोशन, वॉर 2 की शूटिंग के दौरान हुए थे घायल

Devoleena Bhattacharjee ने अपने नन्हे शहजादे संग मनाई पहली होली, सिर से पांव तक गुलाल में रंगीं एक्ट्रेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited