Celebrity Masterchef: फर्स्ट एविक्शन में इस पॉपुलर TV स्टार का कटा पत्ता, नाम सुन पकड़ लेंगे माथा

Celebrity Masterchef This Contestant Gets Evicted From First Elimination: सोनी टीवी के चर्चित शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन हाल ही में शो से पहला एविक्शन हुआ, जिसमें टीवी के एक पॉपुलर स्टार को घर का रास्ता नापना पड़ा। हालांकि उस स्टार ने बेहतर परफॉर्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता

Celebrity Masterchef This Contestant Gets Evicted From First Elimination: सोनी टीवी के चर्चित शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' ने शुरुआत से ही सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हालांकि इसकी पहले सप्ताह की टीआरपी कुछ खास नहीं दिखी। 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में तेजस्वी प्रकाश से लेकर गौरव खन्ना और दीपिका कक्कड़ जैसे कई बड़े सितारे अपना हाथ आजमा रहे हैं। 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में कंटेस्टेंट्स के कुकिंग टैलेंट तो देखने को मिल ही रहे हैं, साथ ही हाई वोल्टेज ड्रामा भी नजर आ रहा है। लेकिन हाल ही में 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' (Celebrity Masterchef) से पहला एविक्शन हुआ है, जिसमें एक पॉपुलर टीवी स्टार को अपने घर का रास्ता देखना पड़ा।

यह भी पढ़ें: अनुपमा छोड़ सेलेब्रिटी शेफ में क्यों आए गौरव खन्ना, अब जाकर बताई अंदर की बात

कुछ वक्त पहले 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' (Celebrity Masterchef) में दो टीम के बीच टास्क हुआ था। जहां कविता की टीम ने जीत दर्ज की थी तो वहीं तेजस्वी प्रकाश की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। तेजस्वी प्रकाश की पूरी टीम को ब्लैक एप्रेन चैलेंज का सामना करना पड़ा। इस टास्क के तहत तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, चंदन प्रभाकर और उषा नाडकरणी ने अपनी किस्मत आजमाई। उषा नाडकरणी को फैजू और अभिजीत ने पावर कार्ड का इस्तेमाल करते हुए ब्लैक एप्रेन टास्क से बचा लिया था। इस टास्क में भी तेजस्वी प्रकाश और चंदन प्रभाकर बॉटम टू में रहे। लेकिन अंत में मशहूर कॉमेडियन चंदन प्रभाकर को घर का रास्ता देखना पड़ा।

बाल-बाल बचीं तेजस्वी प्रकाश

बता दें कि 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' (Celebrity Masterchef) में चंदन प्रभाकर और तेजस्वी प्रकाश के बीच कांटे की टक्कर हुई थी। खुद शेफ रणवीर ब्रार ने तेजस्वी प्रकाश को बताया कि तेजस्वी प्रकाश ने बहुत कम मार्जिन के साथ बाजी मारी है। दूसरी ओर चंदन प्रभाकर को हार का सामना कर अपना सफर अधूरा छोड़ना पड़ा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited