Anupamaa: नया शो मिलते ही रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' को लात मार गई ये हसीना, नाम जानकर लगेगा सदमा
Ekta Saraiya Quits Anupamaa: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का धमाकेदार शो 'अनुपमा' इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। लेकिन शो को लेकर खबर आ रही है कि एक्ट्रेस एकता सरैया ने 'अनुपमा' को अलविदा कह दिया है। बता दें कि वह शो में डॉली बेन के किरदार में दिखाई दे रही थीं।
anupamaa
Ekta Saraiya Quits Anupamaa: टीवी का धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो ने टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर जगह बनाई हुई है। वहीं दूसरी ओर 'अनुपमा' (Anupamaa) में आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों को भी खूब पसंद आ रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच 'अनुपमा' के फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, शो में डॉली बेन की भूमिका अदा करने वाली एक्ट्रेस एकता सरैया (Ekta Saraiya) ने 'अनुपमा' को अचानक ही बाय-बाय कह दिया है।
यह भी पढ़ें: Naagin 7: 'बिग बॉस ओटीटी 2' से निकलते ही जिया के हाथ लगा 'नागिन 7'? प्रियंका चाहर चौधरी का कटा पत्ता
बता दें कि 'अनुपमा' (Anupamaa) में एकता सरैया को डॉली बेन के रूप में खूब पसंद किया गया था। उन्हें हमेशा अनुपमा का समर्थन करते हुए ही देखा जाता था। लेकिन वह बीते कई दिनों से शो में नजर नहीं आ रही थीं। वहीं हाल ही में सुनने को मिल रहा है कि एक्ट्रेस ने शो को ही अलविदा कह दिया है। इस खबर को लेकर टेली चक्कर ने एकता सरैया से भी बात करने की कोशिश की, जिसपर उन्होंने बताया कि वह अब शो का हिस्सा नहीं रहीं।
एकता सरैया ने 'अनुपमा' के सिलसिले में कहा, "मैं अब अनुपमा का हिस्सा नहीं हूं। ये मेरे लिए संभव नहीं है कि मैं एक साथ दो-दो शो में काम करूं। जिसमें से एक शो तो सात दिल टेलीकास्ट होगा। ऐसे में मुझे अनुपमा को अलविदा कहना पड़ा। लेकिन मैंने उस शो में रहते हुए बहुत सी खूबसूरत यादें बनाई हैं। मुझे बहुत गर्व है कि मुझे डॉली का रोल निभाने का मौका मिला। मैं डीकेपी की भी आभारी हूं। लेकिन अब वक्त आ गया है कि मैं आगे बढ़ूं। हालांकि मुझे अपने शो की खूब याद आने वाली है और मैं सभी प्यार के लिए आभारी हूं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ओटीटी और ट...और देखें
Big Boss 18: काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना से पूछा 'क्या गम है जो छुपा रहे हो?', नॉमिनेशन के बाद अविनाश-ईशा की दोस्ती पर कसा तंज
Maharaja के बाद Viduthalai Part 2 से तहलका मचाएंगे विजय सेतुपति, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट!!
Nayanthara Mohanlal के साथ काम करने के वक्त हो गईं थी गुस्से से लाल! एक्ट्रेस ने कहा-'मेरे अंदर केवल डर...'
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited