OMG Leaked!! सन ऑफ सरदार 2 के सेट से लीक हुआ अजय देवगन और मृणाल ठाकुर का वीडियो, फैंस बोले- 'सोनाक्षी की याद आ...'
Son of Sardar 2 Movie: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार के सीक्वल का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। अब फिल्म के सीक्वल को लेकर काम शुरू हो चुका है। फिल्म की शूटिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। यहां उसपर एक नजर डालते हैं।
Son of Sardar 2 shooting video leaked while Ajay Devgn is doing hook step
Son of Sardar 2 Movie: अजय देवगन (Ajay Devgn), संजय दत्त (Sanjay Dutt), जूही चावला (Juhi Chawla) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की कॉमेडी ड्रामा फिल्म सन ऑफ सरदार (Son of Sardar) को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था। जिसके बाद अब फिल्म के सीक्वल पर काम भी शुरू हो चुकी है। मूवी में इस बार भी अजय देवगन लीड रोल में नजर आने वाले हैं। हालांकि उनके साथ अब सोनाक्षी सिन्हा नहीं बल्कि मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) होने वाली हैं। जब से फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंय हुई है, फैंस का फिल्म को लेकर इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच अब फिल्म की शूटिंग का एक क्लिक सोशल मीडिया पर लीक हो गया है और काफी तेजी से वायरल भी होने लगा है। इस क्लिप मे अजय देवगन, सरदार के गेटअप में दिख रहे हैं। आइए इस वायरल वीडियो पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- मायके में जिंदगी काट रहीं ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा से भी होने लगी अनबन!! इधर बच्चन परिवार ने भी कर दिया पराया?
Sar of Sardar 2 की शूटिंग से लीक हुआ वीडियो
फिल्म सन ऑफ सरदार पहले ही ऑन फ्लोर जा चुकी है। फिल्म की शूटिंग जोरों शोरों से चल रही है। इस बीच अजय देवगन और मृणाल ठाकुर का फिल्म की शूटिंग से एक क्लिप वायरल हो रहा है। जिसे देखकर पता चल रहा है कि दोनों शायर किसी गाने की शूटिंग कर रहे हैं। इस वायरल क्लिप को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'कौन कौन सोनाक्षी मैम को मिस कर रहा है।'
वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'मृणाल कैसी भी एक्ट्रेस हों पर सन ऑफ सरदार में अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की ओजी जोड़ी को कोई बीट नहीं कर सकता है।' सोशल मीडिया पर सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग का वीडियो वायरल होने के बाद अब फैंस को फिल्म का और भी बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Kalidas Jayaram-Tarini Wedding: शादी के बंधन में बंधे कालिदाल जयराम और तारिणी, पहली तस्वीरें आईं सामने
Bigg Boss 18: शिल्पा के चलते हार का मुंह देखेंगे 'Karan Veer Mehra', घर के इस कंटेस्टेंट ने खोली पोल
Dharmendra पाजी ने डैशिंग लुक में काटा 89वें जन्मदिन का केक, बेटे सनी देओल ने भीड़ को संभाला
पुष्पा 2: चाचा पवन कल्याण की तारीफ करते नजर आए अल्लू अर्जुन, आभार व्यक्त कर कहीं ये बात
Bigg Boss 18: शालिनी पासी की इस बात से Avinash Mishra को हुई 'चिढ़', कहा 'इससे पहले जो किया वो क्या था....'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited