'बुलडोजर बाबा चाप रहे, माफिया सारे हांफ रहे..' वो स्‍लोगन जिन्‍होंने निकाय चुनाव में BJP के लिए बनाया माहौल

UP Nikay Chunav Result 2023 : यूपी निकाय चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए सीएम योगी ने एड़ी चोट का जोर लगा दिया था। इस दौरान उन्‍होंने कुल 50 रैलियां की थीं। पहले चरण में योगी ने 28 तो वहीं दूसरे चरण में 22 रैलियां कीं।

Updated May 13, 2023 | 11:44 PM IST

भाजपा ने यूपी निकाय चुनाव में अभूतपूर्व जीत दर्ज की।

UP Nikay Chunav Result 2023 : उत्‍तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अभूतपूर्व जीत हासिल की है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की रणनीति और भाजपा के विकास वाले एजेंडे के बलबूते प्रदेश की सभी 17 सीटों पर कमल खिला है। कानपुर, बरेली और मुरादाबाद में भाजपा ने निवर्तमान महापौर पर ही अपना दांव लगाया था, बाकी सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया गया था। सीएम योगी की नीतियों से प्रभावित होकर जनता ने सभी 17 सीटों पर मुहर लगाई और भाजपा के प्रत्याशियों को महापौर चुना।
ये चुनाव भले ही नगर निगम का था, लेकिन इसमें भाजपा को जीत दिलाना योगी के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं था। दरअसल, 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं और सीएम योगी के नेतृत्‍व में भाजपा ने सभी सीटों पर जीत हासिल कर यूपी का मूड पहले ही बता दिया है। ये चुनाव जनता के लिए भी बेहद रोमांचक रहा। कहीं, 'बुलडोजर बाबा चाप रहे' तो कहीं 'नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा' जैसे स्‍लोगन सुनने को मिले। इस खबर में हम इन्‍हीं चुनावी नारों के बारे में आपको बताएंगे जिन्‍होंने लोगों में उत्‍साह भर दिया।

'माफिया हमारी पहचान नहीं'

प्रदेश की योगी सरकार ने 25 मार्च को दूसरे कार्यकाल की वर्षगांठ मनाई थी। यहां पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सरकार की कई जनकल्‍याणकारी नीतियों के बारे में बताया था। लेकिन जब बात लॉ एंड ऑर्डर की आई तो उन्‍होंने कहा कि 'माफिया नहीं अब महोत्‍सव हमारी पहचान है।' दरअसल, सीएम योगी बीजेपी के छह साल के शासन के बारे में बात कर रहे थे तब उन्‍होंने कहा कि अब माफिया और गुंडाराज से प्रदेश को निजात मिली है और लोगों की धारणा बदली है।

'नो कर्फ्यू, नो दंगा…'

जब निकाय चुनाव प्रचार के लिए योगी आदित्‍यनाथ सहारनपुर पहुंचे थे उस समय अतीक अहमद का मुद्दा जोरों पर था। यहां पर उन्‍होंने जनसभा में कहा था कि यूपी में माफिया अब अतीत हो चुके हैं। अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं और यूपी खुशहाली का प्रतीक बन चुका है। लोगों में रोमांच भरते हुए सीएम योगी ने यहां पर 'नो कर्फ्यू- नो दंगा, यूपी में सब चंगा' और 'रंगदारी न फिरौती, यूपी नहीं है अब किसी की बपौती' का नारा दिया था। जिसके बाद ही पूरा सभा स्‍थल योगी-मोदी और जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा था।

'बुलडोजर बाबा चांप रहे'

भोजपुरी स्‍टार और आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' चुनाव प्रचार के लिए मऊ पहुंचे थे। मऊ जिले को मुख्‍तार अंसारी का गढ़ कहा जाता है। यहां आकर रोड शो के दौरान निरहुआ ने गाना गाया था, 'बुलडोजर बाबा चांप रहे, माफिया सारे हांफ रहे'। इसे सुनकर लोग काफी उत्‍साहित हो गए थे और दिनेश लाल ने कहा था, बुलडोजर बाबा ऐसे ही चांपते रहें, गुंडे-माफिया ऐसे ही हांफते रहें, तो चुनाव कोई भी आए आप मुहर कमल के निशान पर ही छापते रहें।

योगी ने झोंकी थी पूरी ताकत

यूपी निकाय चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए सीएम योगी ने एड़ी चोट का जोर लगा दिया था। इस दौरान उन्‍होंने पूरे प्रदेश में कुल 50 रैलियां की थीं। पहले चरण में योगी ने 28 तो वहीं दूसरे चरण में 22 रैलियां कीं। बतातें हैं कि अयोध्‍या नगर निगम में जीत के लिए योगी दो बार यहां पहुंचे। हालांकि आज के नतीजे भाजपा के लिए काफी संतोषजनक रहे और जब योगी आदित्‍यनाथ लोगों से मुखातिब हुए तो उन्‍होंने कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि, 'मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यूपी सरकार उनके विकास और सुरक्षा के लिए काम करती रहेगी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन ( elections News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अगली खबर