देवर के साथ कर रही थी 'गंदा काम', मां को मासूम ने यूं देख लिया तो गला दबा उतार दिया मौत के घाट

Jaipur Latest News in Hindi: बच्चे की हत्या करने के बाद हेमलता और कृष्णकांत ने उसके शव को घर के पास एक खेत में दफनाया। फिर सुबह जब ज्ञान के घर लौटने पर महिला-देवर (हेमलता और कृष्णकांत) ने गोलू के गायब होने का नाटक किया और झूठमूठ में उसे पूरे गांव में ढूंढने का दिखावा किया।

jaipur crime news

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Jaipur Latest News in Hindi: राजस्थान में एक कलियुगी मां की काली करतूत देखने को मिली है। देवर के साथ उसे आपत्तिजनक अवस्था में बेटे ने देख लिया था, जिसके बाद महिला ने गला दबाकर मासूम को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आठ साल के बच्चे की हत्या के आरोप में महिला और उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है।

VIDEO: न मिला iPhone 15 तो गर्माए, शोरूम वालों को गालियां दे-दे धुना; कपड़े भी फाड़े!

यह पूरा मामला सूबे की राजधानी जयपुर का है। पुलिस ने इस बारे में शनिवार (23 सितंबर, 2023) को समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि फरवरी 2021 में बेटे गोलू (तीसरी कक्षा का छात्र और तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा) ने मां हेमलता को अपने चाचा कृष्णकांत के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।

पुलिस ने जांच-पड़ताल के आधार पर बताया कि उनके पिता ज्ञान सिंह एक पेट्रोल पंप पर काम करते थे, जबकि कृष्णकांत बेरोजगार था। सिंह के परिवार, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से विस्तार से बात की गई तो हेमलता और उसके देवर में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया।

दोनों को अलग-अलग और आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई। गहन पूछताछ के बाद दोनों ने जुर्म कबूला कि एक रात ज्ञान ड्यूटी पर बाहर गए थे तब कृष्णकांत घर पर ही रुक गया। गोलू उस रात जाग उठा और उसने हेमलता और कृष्णकांत को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। पोल खुलने के डर से दोनों ने गोलू की गला दबाकर हत्या कर दी थी। बच्चे की हत्या करने के बाद हेमलता और कृष्णकांत ने उसके शव को घर के पास एक खेत में दफनाया। फिर सुबह जब ज्ञान के घर लौटने पर महिला-देवर (हेमलता और कृष्णकांत) ने गोलू के गायब होने का नाटक किया और झूठमूठ में उसे पूरे गांव में ढूंढने का दिखावा किया।

15 फरवरी 2021 को गोलू के पिता ज्ञान ने भरतपुर के पुलिस स्टेशन में बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने गोलू की काफी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका था। 18 फरवरी 2021 को डॉग स्क्वायड के साथ ज्ञान के घर का दोबारा दौरा किया, जो लाखन सिंह नाम के व्यक्ति के घर के पास एक खेत में रुका। खेत में खोजबीन पर वहां बच्चे का जूता मिला। यह गोलू का न था, इसलिए पुलिस को शक हुआ और उसने खेत में खुदाई शुरू कराई, जहां से बच्चे का शव मिला।

हालांकि, लाश मिलने के बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर सकी। सिंह ने बाद में राजस्थान हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दायर की। कोर्ट ने आरपीएस स्तर के अधिकारी की ओर से नए सिरे से जांच का आदेश दिया। पुलिस ने बच्चे की हत्या के आरोप में हेमलता और कृष्णकांत को गिरफ्तार कर लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited