Chhattisgarh: सेल्फी लेने के दौरान पानी में गिरा मोबाइल फोन, ढ़ूढ़ने के लिए खाली करा दिया डेम का पूरा पानी, फूड इंस्पेक्टर सस्पेंड

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक खाद्य निरीक्षक (Food inspector) राजेश विश्वास (Rajesh Vishwas) खेरकट्टा बांध (Kherkatta Dam) के पास पिकनिक मनाने गए थे। सेल्फी लेने के दौरान डेम में उनका मोबाइल फोन पानी में गिर गया। इसे खोजने के लिए डेम का पूरा पानी खाली कर दिया। सरकार ने इस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है।

Updated May 27, 2023 | 08:13 AM IST

छत्तीसगढ़ के कांकेर में मोबाइल ढ़ूंढ़ने में फूड इंस्पेक्टर ने खाली करा दिया खेरकट्टा बांध का पूरा पानी

तस्वीर साभार : ANI
Chhattisgarh News : कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक खाद्य निरीक्षक (Food inspector) को अपना मोबाइल फोन खोजने के लिए कथित तौर पर परलकोट जलाशय से 21 लाख लीटर पानी बर्बाद करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले रविवार को फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास (Rajesh Vishwas) खेरकट्टा बांध ( Kherkatta Dam ) के पास पिकनिक मनाने गए थे और सेल्फी लेने के दौरान उनका फोन पानी में गिर गया। फिर उसने अपना मोबाइल फोन ढ़ूंढ़ने के लिए वाटर पंप के जरिए डेम का पूरा पानी ही खाली कर दिया।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स से मिली कि पखांजूर के खाद्य निरीक्षक (Food inspector) राजेश विश्वास (Rajesh Vishwas) खेरकट्टा बांध (Kherkatta Dam) के पास पिकनिक मनाने गए थे। उनका फोन तलाब के पानी में गिर गया। उसने इसे खोजने के लिए डेम का पूरा पानी खाली कर दिया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बहुत सारे किसान हैं और हालांकि फोन और इसका डेटा महत्वपूर्ण है लेकिन जनता के पानी का नुकसान अस्वीकार्य है।
कांग्रेस विधायक ने कहा कि इसे खोजने के लिए कई लोगों को तैनात किया गया था, हालांकि मोबाइल फोन की तलाश की गई होगी लेकिन बांध से पूरे पानी की निकासी अस्वीकार्य है। एडीएम के अनुसार इस मामले की जांच होगी। मैं चाहता हूं कि कलेक्टर सख्त कार्रवाई करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर ( cities News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अगली खबर